Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag Paswan took a dip of faith with his family in Mahakumbh said wonderful arrangements

महाकुंभ में चिराग पासवान ने परिवार के साथ लगाई आस्था की डुबकी, बोले- शानदार इंतजाम

केंद्रीय मंत्री सह लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई। इस दौरान जमुई से सांसद और जीजा अरूण भारती भी मौजूद रहे। चिराग ने सीएम योगी आदित्यनाथ के काम की जमकर तारीफ की।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 15 Feb 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में चिराग पासवान ने परिवार के साथ लगाई आस्था की डुबकी, बोले- शानदार इंतजाम

लोजपा आर के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को परिवार के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान जमुई से सांसद और चिराग के जीजा अरुण भारती भी मौजूद रहे। संगम तट पर पूरे परिवार ने स्नान किया। प्रदेश और देश की उन्नति की कामना की। प्रयागराज पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।

चिराग ने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन कोई आसान काम नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से इंतजाम किया है वह तारीफ के काबिल है। वो खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मैं दुआ करता हूं कि जो लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर महाकुंभ में आए हैं उनकी इच्छाएं पूरी हों। उन्होने कहा कि श्रद्धा के साथ पूरे परिवार के साथ आया हूं, लंबे समय से मन में था कि महाकुंभ में जाकर हम लोग भी स्नान करें। यूपी सरकार ने बेहतरीन व्यवस्था किया है। इस वजह से आम से लेकर खास सभी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

इससे पहले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। आपको बता दें महाकुंभ में अबतक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा। अभी भी करीब 10 दिन बाकी है।

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पुण्य की डुबकी लगाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होने लिखा कि भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुंभ, प्रयागराज में अब तक पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें