Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag Paswan is my brother our party is real Shambhavi Choudhary reaction on LJPR split claims

चिराग पासवान भाई हैं, असली लोजपा हमारी है; पार्टी में टूट के दावे पर शांभवी चौधरी का रिएक्शन

चिराग पासवान की लोजपा-आर में टूट के दावों को समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी ही असली लोजपा है। पशुपति पारस का अमित शाह से मिलना चिंता का विषय नहीं है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 08:23 AM
share Share

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में टूट की अटकलों के बीच बिहार का सियासी पारा चरम पर है। इस बीच लोजपा-आर की समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने पार्टी में टूट के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने चिराग को अपना भाई बताया और कहा कि असली लोजपा हमारी है। उन्होंने राष्ट्रीय लोजपा के मुखिया एवं चिराग के चाचा पशुपति पारस के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर कहा कि यह चिंता का विषय नहीं है। पारस को लोकसभा चुनाव में जनता करारा जवाब दे चुकी है।

शांभवी चौधरी ने शनिवार को एक चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी के बारे में जो भी अफवाहें चल रही हैं, सभी गलत हैं। लोजपा का आरजेडी के साथ आने के ऑफर पर उन्होंने कहा कि लालू एवं तेजस्वी की पार्टी एक डूबती नाव है। लोकसभा चुनाव के बाद उनकी राजनीति खत्म हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद तो पार्टी ही साफ हो जाएगी।

ये भी पढ़े:क्या फिर टूटने वाली है चिराग की पार्टी? RJD के दावे के बाद सफाई दे रहे LJP के MP

चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस की अमित शाह से मुलाकात पर भी शांभवी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शाह देश के गृह मंत्री हैं, उनसे कोई भी जाकर मिल सकता है। वैसे भी पशुपति पारस को लोकसभा चुनाव में जनता ने करारा जवाब देकर बताया दिया था कि ओरिजिनल लोजपा कौन-सी है। उनका शाह से मिलना हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है। अगले साल विधानसभा चुनाव में गठबंधन का स्वरूप क्या रहेगा, इस बारे में चिराग पासवान ही तय करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें