चिराग पासवान का दावा- एनडीए से एक भी पार्टी नहीं टूटेगी, बिहार चुनाव में 225 सीटें जीतेंगे
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष एनडीए में टूट की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस गठबंधन से एक भी दल नहीं टूटने वाला है। उन्होंने 225 से ज्यादा सीटों के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का दावा भी किया
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पारा चरम पर है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया है कि एनडीए एकजुट है। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन के नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग एनडीए को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि इस गठबंधन की एक भी पार्टी उनके साथ नहीं जाने वाली है। चिराग ने दावा किया कि बिहार एनडीए के पांचों दल एक साथ पूरी मजबूती से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और बल्कि 225 से अधिक सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाएंगे।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में ये बयान दिया। पिछले दिनों पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की भी उन्होंने निंदा की। चिराग ने कहा कि छात्रों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। उन पर लाठी चलाना कहीं से भी उचित नहीं है। हमेशा बातचीत का दरवाजा खुला रहना चाहिए।
दूसरी ओर, बिहार विधान परिषद की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को जेडीयू के ललन प्रसाद ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। इस दौरान एनडीए ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। विधानसभा परिसर में नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।