Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag Paswan claims not single party will break from NDA will win 225 seats Bihar elections

चिराग पासवान का दावा- एनडीए से एक भी पार्टी नहीं टूटेगी, बिहार चुनाव में 225 सीटें जीतेंगे

चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष एनडीए में टूट की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस गठबंधन से एक भी दल नहीं टूटने वाला है। उन्होंने 225 से ज्यादा सीटों के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का दावा भी किया

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 9 Jan 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पारा चरम पर है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया है कि एनडीए एकजुट है। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन के नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग एनडीए को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि इस गठबंधन की एक भी पार्टी उनके साथ नहीं जाने वाली है। चिराग ने दावा किया कि बिहार एनडीए के पांचों दल एक साथ पूरी मजबूती से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और बल्कि 225 से अधिक सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाएंगे।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में ये बयान दिया। पिछले दिनों पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की भी उन्होंने निंदा की। चिराग ने कहा कि छात्रों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। उन पर लाठी चलाना कहीं से भी उचित नहीं है। हमेशा बातचीत का दरवाजा खुला रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें:MLC उपचुनाव: ललन प्रसाद का नामांकन, जेडीयू बोली- INDIA अलायंस बिखर गया

दूसरी ओर, बिहार विधान परिषद की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को जेडीयू के ललन प्रसाद ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। इस दौरान एनडीए ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। विधानसभा परिसर में नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें