Hindi Newsबिहार न्यूज़Children of Bihar will learn skill of career in industry schools being tagged with ITI understand plan

उद्योग में करियर के गुर सीखेंगे बिहार के बच्चे, स्कूलों को ITI से किया जा रहा टैग; योजना को समझिए

  • बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की कौशल शिक्षा विकास को लेकर शिक्षा विभाग ने योजना बनाई है। इसके तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के साथ टैग कर कौशल शिक्षा दी जाएगी।न

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुर, वरीय संवाददाताSun, 19 Jan 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की कौशल शिक्षा विकास को लेकर शिक्षा विभाग ने योजना बनाई है। इसके तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के साथ टैग कर कौशल शिक्षा दी जाएगी। इसको लेकर राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है। इसके अनुसार भागलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में तैयारी शुरू कर दी गई है।

भागलपुर में इस योजना के अनुसार जिले के चारों आईटीआई यानी बरारी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला आईटीआई, कहलगांव और नवगछिया आईटीआई के साथ उस इलाके के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों को टैग किया जाएगा। इसके बाद वहां के छात्र-छात्राओं को कौशल शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पटना में फिटजी के निदेशक पर धोखाधड़ी का केस, फीस लेकर पढ़ाई बंद करने का आरोप

प्लस टू स्कूल के विद्यार्थियों के लिए विभागीय योजना

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह ने सभी डीईओ को अपने-अपने जिलों में स्थित राजकीय व राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने को लेकर निर्देश दिया है। साथ ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नजदीकी विद्यालयों के विद्यार्थियों को उनके साथ टैग कराने को कहा है। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले के चारों सरकारी आईटीआई के साथ प्रथम चरण में अलग-अलग चार स्कूलों को टैग किया गया है। इसी प्रकार राज्य के सभी जिलों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों को उन जिलों में संचालित आईटीआई से टैग किया जाएगा। इससे बेरोजगारी की समस्या का बड़ा निदान मिल सकेगा। बच्चे इसके आधार पर नौकरी या स्वरोजगाग कर सकते हैं।

इसके अनुसार नगर निगम क्षेत्र के बरारी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इंटर स्तरीय राय हरिमोहन ठाकुर बहादुर विद्यालय, नवगछिया आईटीआई के साथ साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू परबत्ता, कहलगांव आईटीआई के साथ (फिलहाल आईटीआई बरारी में संचालित) नवस्थापित जिला स्कूल तथा नगर निगम क्षेत्र स्थित राजकीय महिला आईटीआई के साथ इंटर स्कूल बहादुरपुर सबौर को टैग किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें