गया के रबर डैम में बड़ा हादसा, एक-एक कर डूबने लगे बच्चे; दो की मौत
गया के रबर डैम में बुधवार को डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मरने वाले में एक लड़की और एक लड़का शामिल है। वहीं, तीन अन्य बच्चे भी घायल हुए हैं।
बिहार के गया में फल्गू नदी पर बने रबर डैम में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। नहाने के दौरान स्काउट एवं गाइड के कुछ बच्चे डूब गए। इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। तीन बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पहले एक बच्चा रबर डैम में डूबने लगा, उसे बचाने के चक्कर में एक-एक करके अन्य लड़के-लड़कियां भी गहरे पानी में उतर गए और वे डूबने लगे। मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों की पहचान 17 साल की रिया कुमारी और 16 साल के आलोक कुमार के रूप में हुई है। दोनों ही बेलागंज के रहने वाले थे। वहीं मानपुर ब्लॉक निवासी नैन्सी कुमारी, खनजहांपुर निवासी मनीषा कुमारी का मगध मेडिकल कॉलेज गया में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे स्काउट एवं गाइड से जुड़े हुए थे। हालांकि, हादसे के दौरान वे ड्यूटी पर नहीं थे। एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डूब रहे बच्चों को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया।
गया जिला प्रशासन के मुताबिक मृतक दोनों बच्चों के परिजन को मुआवजे के रूप में चार-चार लाख रुपये की राशि दी जा रही है। बता दें कि इन दिनों गया में पितृपक्ष मेला भी चल रहा है और रबर डैम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पिंडदान और स्नान करते हैं। हालांकि, जिस जगह हादसा हुआ वो मेला स्थल से दूरी पर स्थित है।