Chhath Puja Highlights: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है। शाम में छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में नदी, तालाबों के किनारे छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर छठ पर्व मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संध्या अर्घ्य से पहले छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज पटना पहुंचे। उन्होंने सीएम नीतीश के साथ छठ घाटों का दौरा किया।
पटना जिला प्रशासन ने छठ व्रतियों की सुविधाओं के लिए छठ पूजा पटना नाम से वेबसाइट और एक ऐप भी लॉन्च किया है। यहां पर छठ घाटों पर विभिन्न सुविधाओं, पार्किंग की जगहों समेत अन्य जानकारी दी गई है। पटना के अलावा भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, आरा, छपरा, औरंगाबाद, गया, बांका, मधेपुरा, बेतिया समेत अन्य जगहों पर भी धूमधाम से छठ पर्व मनाया जा रहा है।
शुक्रवार सुबह उदयागामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय छठ पूजा का समापन होगा। समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में छठ घाट बनाने के दौरान दो बच्चों की नून नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन समेत पूरे गांव में मातम छा गया। खगड़िया जिले में भी छठ घाट बनाने के दौरान एक युवक कोसी नदी में डूब गया।
7 Nov 2024, 09:46:54 PM IST
Chhath Puja LIVE: रोहिणी आचार्या ने छठ पर सूर्यदेव को दिया संध्या अर्घ्य
Chhath Puja LIVE: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने संध्या अर्घ्य समर्पित कर सूर्यदेव की आराधना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "असीम ऊर्जा के स्रोत, साक्षात् ईश्वर सूर्यदेव को संध्या-अर्घ्य अर्पित कर आप सबों एवं आपके समस्त परिवार को ऊर्जावान एवं निरोग बनाए रखने की कामना व् प्रार्थना की।"
7 Nov 2024, 09:44:22 PM IST
Chhath Puja LIVE: नित्यानंद ने हाजीपुर में मनाया छठ पर्व, दउरा लेकर पहुंचे घाट
Chhath Puja LIVE: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में छठ पर्व मनाया। वे पूजन सामग्री और प्रसाद से भरा दउरा लेकर छठ घाट पहुंचे।
7 Nov 2024, 09:01:29 PM IST
Chhath Puja LIVE: दानापुर में छठ घाट पर दीये से झुलसी महिला
Chhath Puja LIVE: पटना के दानापुर में कचहरी घाट पर छठ करने आई महिला तारा देवी कलसुप के दिया की आग में झुलस गई। तारा देवी को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। 55 वर्षीय तारा देवी पति रमेश प्रसाद दानापुर के द्रावीलेन की रहने वाली है।
7 Nov 2024, 08:42:17 PM IST
Chhath Puja LIVE: तेजस्वी ने दी छठ की शुभकामनाएं
Chhath Puja LIVE: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्तांचल गामी सूर्य को अर्घ्य के दौरान गुरुवार को पटना के छठ घाटों को देखा। वे गंगा नदी में नाव पर गायघाट में सवार हुए और दानापुर तक गए। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव आकर लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी । उन्होंने लोगों के जीवन में और राज्य के विकास की कामना की।
7 Nov 2024, 08:12:06 PM IST
Chhath Puja LIVE: प्रशांत किशोर ने तरारी में मनाई छठ
Chhath Puja LIVE: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तरारी विधानसभा क्षेत्र के बगार पंचायत में छठ घाट का भ्रमण किया। साथ ही छठ व्रतियों और लोगों से मुलाकात की।
7 Nov 2024, 07:08:15 PM IST
Chhath Puja LIVE: पूर्णिया में छठ घाट तैयार कर रहे लड़के पर चाकू से वार
Chhath Puja LIVE: पूर्णिया के शीशाबाड़ी में छठ घाट तैयार कर रहे एक किशोर पर पड़ोस के एक युवक ने वार कर दिया। उसके भाई ने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई। घायल की पहचान विक्की कुमार के रूप में हुई है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
7 Nov 2024, 06:45:17 PM IST
Chhath Puja LIVE: देव के सूर्य कूंड में लाखों छठव्रतियों ने दिया अर्घ्य
Chhath Puja LIVE: बिहार के औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थल देव के पवित्र सूर्य कुंड में लाखो की संख्या में व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। देव का पूरा इलाका छठी मैया के भक्तिपूर्ण और कर्णप्रिय गीतों से गुंजायमान है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए औरंगाबाद जिला प्रशासन की ओर से बिजली , पानी स्वास्थ्य सुरक्षा परिवहन आवासन आदि के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
7 Nov 2024, 06:33:27 PM IST
Chhath Puja LIVE: तेजस्वी यादव ने छठी मइया से बिहार की प्रगति की प्रार्थना की
Chhath Puja LIVE: तेजस्वी यादव ने बिहार और देश के लोगों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बिहार की खुशहाली, शांति और निरंतर प्रगति की कामना की। तेजस्वी ने कहा, "हम छठी मइया से शांति, बिहार की प्रगति, सभी के जीवन में खुशहाली और बिहार और देश दोनों की उन्नति की प्रार्थना करते हैं।"
7 Nov 2024, 06:21:38 PM IST
Chhath Puja LIVE: सुपौल में छठ व्रतियों ने आस्था और पवित्रता से अस्तलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
Chhath Puja LIVE: सुपौल जिले में छठ महापर्व आस्था और पवित्रता से मनाया जा रहा है। छठ व्रतियों ने गुरुवार को अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। शुक्रवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व अनुष्ठान खत्म होगा। गुरुवार को दोपहर बाद तीन बजे से छठ घाट पर व्रतियों और श्रद्धालु पहुंचने लगे। शहर के एसपी निवास घाट, बीआरसी गजना घाट, शनि मंदिर घाट, प्रखंड स्थित छठ घाट और गांधी मैदान छठ घाट , चकला निर्मली छठ घाट पर लोगों की काफी भीड़ रही। ग्रामीण क्षेत्रों में सदर प्रखंड के एकमा, लोकहा, परसरमा, वीणा बभनगामा, कर्णपुर, सुखपुर ,बभनी, करिहो , निर्मली , पथरा, सखुआ सहित अन्य छठ घाटों पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।
7 Nov 2024, 06:08:43 PM IST
Chhath Puja LIVE: जहानाबाद में छठ व्रतियों ने सूर्य देव को अर्पित किया पहला अर्घ्य
Chhath Puja LIVE: जहानाबाद में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित कर दिया है। इसके पूर्व युवाओं द्वारा श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई पर खूब पसीना बहाया गया। हर जगह व्रतियों की सुविधा एवं पवित्रता का ख्याल रखते हुए घाट एवं रास्ते की साफ सफाई की गई। बौरी से लेकर मलहचक तक युवाओं की टोली सड़क को साफ सुथरा किया तथा व्रतियों के सुविधा के लिए सड़क पर कारपेट बिछाया गया। हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के सबसे भीड़ भाड़ वाले घाट उत्तमपुर तालाब पर व्रतियों द्वारा 3:00 बजते ही अपना स्थान ग्रहण करने की होड़ देखी गई।
7 Nov 2024, 05:48:40 PM IST
Chhath Puja LIVE: कैमूर में छठ व्रतियों ने श्रद्धा पूर्ण भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया
Chhath Puja LIVE: कैमूर जिले के सभी 11 प्रखंडों में गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने भगवान सूर्य से सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। चांद, चैनपुर, रामपुर, भगवानपुर, अधौरा, भभुआ प्रखंडों में छठ महापर्व को लेकर उत्साह देखा गया। दिन ढलते ही व्रती घाट की ओर रवाना होने लगे। पानी के अंदर झिलमिल करते दीपक काफी आकर्षक दिख रहे थे। राजेंद्र सरवर, सोन नहर, चतुर्भुज पोखरा के पास भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गई थी। घाट के चारों तरफ प्रकाश व सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे।
7 Nov 2024, 05:28:44 PM IST
Chhath Puja LIVE: नीतीश और नड्डा ने छठ घाटों का निरीक्षण किया
Chhath Puja LIVE: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा और मंत्री दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। सभी ने गंगा नदी में स्टीमर पर सवार होकर छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दीं।
7 Nov 2024, 05:15:48 PM IST
Chhath Puja LIVE: पटना के छठ घाटों पर मेले सा नजारा
Chhath Puja LIVE: राजधानी पटना में विभिन्न छठ घाटों पर मेले सा नजारा देखने को मिल रहा है। लॉ कॉलेज घाट, कच्ची तालाब, काली घाट, पंच शिव मंदिर तालाब समेत अन्य छठ घाटों पर संध्या अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान घाटों पर पैर रखने की जगह भी नहीं बची।
7 Nov 2024, 05:05:47 PM IST
Chhath Puja LIVE: भागलपुर के घाटों पर व्रतियों की भीड़
Chhath Puja LIVE: छठ महापर्व के मौके पर आज भागलपुर में शहर से लेकर गांव तक व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शहर में बूढ़ानाथ, उपकर क्लब, एसएम कॉलेज घाट, बरारी, खिरनी घाट सहित 60 घाटों पर व्रतियों के लिए व्यवस्था की गई है। घाटों पर दिन के दो बजे से ही व्रतियों की भीड़ जुटने लगी थी। इस दौरान प्रशासन ने हर घाट पर अच्छा इंतजाम किया था। कई घाटों पर एसडीआरएफ सहित गोताखोरों की तैनाती की गई थी। नाव से गश्ती कराई जा रही थी।
7 Nov 2024, 04:44:32 PM IST
Chhath Puja LIVE: छठ पूजा का अनोखा नजारा
Chhath Puja LIVE: वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड में छठ पूजा का अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां एक महिला श्रद्धालु दंड करते हुए घाट तक संध्या अर्घ्य देने पहुंची।
7 Nov 2024, 04:33:37 PM IST
Chhath Puja LIVE: मीसा भारती बोलीं- छठ केवल त्योहार नहीं, जीवन का आधार है
Chhath Puja LIVE: पाटलिपुत्र से सांसद और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि छठ केवल त्योहार नहीं, बल्कि जीवन-दर्शन का उत्कृष्ट विचार है। जो जीवन का आधार है। इसमें सद्भाव, सामाजिकता, स्नेह, श्रद्धा, समर्पण, सादगी, शील और समता का भाव है। जीवन की निरंतरता, पूर्वजों का सम्मान, संतानों के उत्थान, प्रकृति-संरक्षण, स्वच्छ वातावरण और शुद्ध विचारों का संदेश है।
7 Nov 2024, 04:26:31 PM IST
Chhath Puja LIVE: हाजीपुर में डीएम और एसपी ने किया कौनहारा घाट का निरीक्षण
Chhath Puja LIVE: संध्या अर्घ्य के दौरान वैशाली जिले के डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय ने हाजीपुर के ऐतिहासिक कौनहारा घाट का निरीक्षण किया।
7 Nov 2024, 04:23:08 PM IST
Chhath Puja LIVE: छठ घाट बनाने गया युवक कोसी नदी में लापता
Chhath Puja LIVE: खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार पंचायत अंतर्गत बरियाही घाट पर आज सुबह छठ घाट बनाने के दौरान एक युवक लापता हो गया। परिजनों ने बताया कि गांव के अन्य युवकों के साथ साथ घाट बनाने कोसी नदी के बरियाही घाट गया हुआ था। नदी के गहरे पानी में फिसल जाने के कारण वह लापता हो गया। घटना के बाद आसपास से लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद छोटी नाव के सहारे स्थानीय गोताखोर लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।
7 Nov 2024, 04:17:47 PM IST
Chhath Puja LIVE: आपके शहर में कितने बजे होगा सूर्यास्त, यहां देखें
Chhath Puja LIVE: पूरे बिहार में छठ व्रती आज डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दे रहे हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में सूर्यास्त का समय देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
आपके जिले में आज कितने बजे अस्त होंगे भगवान सूर्य, यहां देखें टाइम
7 Nov 2024, 04:16:19 PM IST
Chhath Puja LIVE: सीएम नीतीश ने परिवार के साथ की छठ पूजा
Chhath Puja LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना के एक, अणे मार्ग स्थित अपने आवास में छठ पूजा का आयोजन किया गया। सीएम ने अपने परिवार के साथ छठ पर्व मनाया।