Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsResidents Halt Nandini Reservoir Canal Renovation Over Allegations of Mismanagement

नंदनी नहरों के जीर्णोद्धार में गड़बड़ी का आरोप लगा ग्रामीणों ने काम रोका

लोहरदगा के नंदिनी जलाशय की नहरों के जीर्णोद्धार में गड़बड़ी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने सोमवार को काम बंद करा दिया। जल संसाधन विकास विभाग द्वारा नंदिनी

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 24 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
नंदनी नहरों के जीर्णोद्धार में गड़बड़ी का आरोप लगा ग्रामीणों ने काम रोका

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के नंदिनी जलाशय की नहरों के जीर्णोद्धार में गड़बड़ी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने सोमवार को काम बंद करा दिया।

जल संसाधन विकास विभाग द्वारा नंदिनी जलाशय से निकलने वाली तीन नहर पहला नंदनी से एड़ादोन तक,दूसरा नन्दनी से उमरी कोयल तक,तीसरा नंदिनी से बंडा बिराजपुर होते हुए नगड़ा तक लगभग 36 करोड़ की लागत से होने वाले तीनों नहरे की मरम्मत करायी जा रही है। ग्रामीणों द्वारा सांसद सुखदेव भगत को आवेदन देकर गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की गई है। सुखदेव भगत के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद जिला निगरानी समिति के सदस्य जफर खान, सदस्य फूलदेव उरांव, सदस्य लाल विकास नाथ शाहदेव, योजना स्थल पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने कहा कि ढलाई के नाम पर पर लीपा पोती की गई है। मिट्टीयुक्त बालू का प्रयोग ढलाई मे किया गया है। ढलाई काफी कमजोर है और पैर से दबाने पर टूट रहा है। साथ ही मिट्टी मोरम सड़क निर्माण कार्य में पानी पटवन नहीं किया जा रहा है। मजदूरी कम दी जा रही है ।

योजना स्थल पर उपस्थित सदस्यों के द्वारा उपयुक्त लोहरदगा को दूरभाष पर जानकारी देकर सारी बातों से अवगत कराया गया ।

यह नहर भंडरा और कैरो प्रखंड के किसानो के लिए काफी महत्वपूर्ण योजना है लेकिन जिस तरह इसमें लीपा पोती की जा रही है यह काफी गंभीर विषय है।

मौके पर गुलाम जिलानी, नारायण उरांव, संजय पहान, बहादुर उरांव, हंदू उरांव, जतरू उरांव, लीटू उरांव, चरकू उरांव, प्रदीप, रितेश रोशन ,मुस्लिम अंसारी, ताहिर अंसारी, बलराम साहू, महताब आलम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें