Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDistrict Administration Accelerates Development Plans in Gopalganj with Land Allocation

जिले की 30 प्रमुख विकास योजनाओं के लिए मिली जमीन

डीएम की नियमित समीक्षा और क्षेत्र भ्रमण से लंबित योजनाओं को लगे पंखच की नियमित समीक्षा और क्षेत्र भ्रमण से लंबित योजनाओं को पंख लग गए हैं। विगत कुछ दिनों में जिले की 30 प्रमुख व विकास योजनाओं के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 24 Feb 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
जिले की 30 प्रमुख विकास योजनाओं के लिए मिली जमीन

डीएम की नियमित समीक्षा और क्षेत्र भ्रमण से लंबित योजनाओं को लगे पंख अन्य प्रस्तावित योजनाओं के शीघ्र निर्माण के लिए चिह्नित की जा रही है भूमि गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम प्रशांत कुमार सीएच की नियमित समीक्षा और क्षेत्र भ्रमण से लंबित योजनाओं को पंख लग गए हैं। विगत कुछ दिनों में जिले की 30 प्रमुख व विकास योजनाओं के लिए भूमि मिली है। जिससे वहां पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होंगे। उल्लेखनीय है कि विगत माह में जिले के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना की लिए भूमि उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार अन्य 29 योजनाओं को भी भूमि उपलब्ध करायी गयी है। इससे न सिर्फ जिले में ढांचागत संरचनाओं को गति मिलेगी बल्कि, योजनाओं के क्रियान्वित होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत की सौगात मिलेगी। उधर, स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कटेया अंचल के मौजा बैरिया में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना को भी जमीन उपलब्ध कराकर नियमित निर्माण कार्य की समीक्षा की जा रही है। --------------------- इन प्रमुख योजनाओं के लिए मिली जमीन जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले बैकुंठपुर अंचल के मौजा मान टेंगराही में बृजकिशोर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज में छात्रावास एवं कार्यशाला का निर्माण कार्य आसान होगा। इसके लिए जमीन की व्यवस्था हो गई है। कटेया अंचल के मौजा बैरिया में 33 / 11 केवीए विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उपकेंद्र निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। गोपालगंज अंचल के मौजा खजुरिया में बिहार गृह रक्षा वाहिनी , गोपालगंज के कार्यालय व आवासीय भवन निर्माण के लिए भी भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। इधर,गोपालगंज अंचल के मौजा खैरटिया , ख्वाजेपुर , तकिया याकूब, विशुनपुर पूर्वी में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध करा दी गई है। बैकुंठपुर अंचल के मौजा मंगलपुर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उपकेंद्र निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने से स्थानीय लोगों को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। ------------- आधारभूत संरचनाओं को मिलेगी गति जिले में आधारभूत संरचनाओं को और गति देने के लिए गोपालगंज अंचल के ही मौजा बंजारी में जिला अनुमंडलीय अग्निशमन भवन निर्माण के लिए जमीन दी गयी है। वहीं, कुचायकोट अंचल के मौजा खानपट्टी में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। हथुआ अनुमंडल के फुलवरिया अंचल स्थित मौजा दुबे बतरहां और बरौली अंचल अवस्थित बेलसंड में भी प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए भी जमीन उपलब्ध कराई गई है। उधर, भोरे अंचल के मौजा कोरेया में और हथुआ अंचल के कुंसौधी में 33/ 11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उप केंद्र निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराकर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। ---------- एससी-एसटी आवासीय बालिका विद्यालय का होगा निर्माण गोपालगंज अंचल के ही मौजा विशुनपुरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भी भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। साथ ही मांझा अंचल के मौजा उमर मठिया में अल्पसंख्यक कल्याण आवासीय विद्यालय एवं खेल परिसर के निर्माण के लिए भी जमीन उपलब्ध कराने से न सिर्फ निर्माण कार्य को त्वरित गति मिलेगी बल्कि जिले के सतत विकास को बल मिलेगा। ----------- वर्जन, राज्य सरकार की विभिन्न निर्माण योजनाओं के लिए मांग के अनुरूप जमीन उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे जिले का चहुंमखी विकास होगा और जिलेवासियों को लाभ मिलेगा। प्रशांत कुमार सीएच, डीएम, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें