शहर में बारात में खेसारी का गाना बजाने को लेकर जमकर मारपीट व तोड़फोड़
छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में एक शादी में खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने को लेकर मारपीट हुई। मोहल्ले के करीब 50 लोगों ने बारातियों पर हमला किया, जिससे कई बाराती घायल हुए। घटना के बाद पुलिस...
छपरा हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज मोहल्ले में गुरुवार की रात्रि खेसारी लाल यादव का गाना बारात में नहीं बजाने पर मोहल्ले व आसपास के लोगों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की और तोड़फोड़ कर कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दूल्हे की गाड़ी के शीशे भी उपद्रवियों ने तोड़ दिए। इस घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में हुआ। मालूम हो कि भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुराना पुलिस लाइन एमपी बाग मोहल्ले से चंद्रशेखर चौधरी के बेटे विवेक की बारात भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज मोहल्ले के रहने वाले शंकर दयाल चौधरी के घर आई थी। रात्रि करीब 11:00 बजे के आसपास गाना बजाने को लेकर कहा-सुनी हो गई। उसके बाद अजायबगंज मोहल्ले के रहने वाले करीब 50 से अधिक लोगों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू किया और वहां कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिए। ईट पत्थर भी फेंकने लगे। इस घटना में गंभीर रूप से तीन लोग जख्मी हो गए। इलाज सदर अस्पताल में हुआ। घटना की सूचना जब बारातियों ने भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दी तो उन्होंने तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी भेजी । उसके बाद किसी तरह से बारातियों ने राहत की सांस ली। उधर इस घटना को लेकर चंद्रशेखर चौधरी ने भगवान बाजार थाने में आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया है। साथ ही 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि इन लोगों ने मारपीट व लूटपाट भी की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।