Tragic Road Accident Claims Life of Man and Injures Wife in Madhura स्कॉर्पियो की टक्कर से अधेड़ की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Road Accident Claims Life of Man and Injures Wife in Madhura

स्कॉर्पियो की टक्कर से अधेड़ की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

अंतिम पेज की लीड लगाई जा सकती है भीषण सड़क हादसे में अधेड़ समीका राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी धर्मशीला देवी इसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 13 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
  स्कॉर्पियो की टक्कर से अधेड़ की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

अंतिम पेज की लीड लगाई जा सकती है चूड़ा मिल से काम कर घर लौट रहे थे दंपती मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत शिवगंज के पास सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में अधेड़ समीका राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी धर्मशीला देवी इसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों पति-पत्नी पास के एक चूड़ा मिल से काम कर घर लौट रहे थे। तभी सड़क पार करने के दौरान मढ़ौरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दोनों को जबरदस्त टक्कर मार दी।

वाहन उन्हें कुचलते हुए छपरा की दिशा में फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीका राम और उनकी पत्नी धर्मशीला देवी पास के एक चूड़ा मिल में मजदूरी का काम करते थे। सोमवार को हर रोज की तरह दोनों काम पर गए थे, लेकिन देर रात तक धर्मशीला देवी घर नहीं लौटीं तो चिंतित होकर समीका राम उन्हें बुलाने मिल पहुंचे और दोनों घर लौटने लगे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने समीका राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। समीका राम को चार बेटे और दो बेटियों है। इनमें से दो बेटों और दो बेटियों की शादी अब तक नहीं हो पाई थी। समीका राम अगले वर्ष अपनी एक बेटी की शादी करने की तैयारियों में लगे हुए थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उनकी असामयिक निधन से पूरा परिवार टूट चुका है। पत्नी धर्मशीला देवी खुद भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। समाचार लिखे जाने तक मढ़ौरा थाने में इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी। सड़क दुर्घटना में डाक कर्मी जख्मी दाउदपुर(मांझी)। छपरा- मांझी मुख्य मार्ग पर स्थित कौरु-धौरू गांव के समीप ई रिक्शा पलटने से एक डाक कर्मी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी डाक कर्मी रास बिहारी प्रसाद बताया जाते है। मिली जानकारी के अनुसार डाक कर्मी छपरा से डाक लेकर इ रिक्शा से मांझी आ रहे थे इसी बीच कौरु-धौरू गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। ट्रेन से गिरकर एक युवक जख्मी दाउदपुर(मांझी)। छपरा- बलिया रेलखण्ड पर स्थित मांझी रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को किसी ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उक्त युवक पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर बीरेन्द्र कुमार को दी। सूचना के बाद स्टेशन मास्टर ने मांझी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस में लादकर उसे मांझी सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जख्मी युवक का तत्काल प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। बेहोशी की हालत में होने के कारण जख्मी युवक का नाम पता मालूम नहीं किया जा सका। मढ़ौरा में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई फायरिंग मामले में केस दर्ज दूल्हा-दुल्हन के पिता, दूल्हा व दूल्हे के दोस्तों समेत कई पर केस दर्ज मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा खुर्द में रविवार की रात बारात पार्टी में चल रहे आर्केस्ट्रा के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में उद्घोषक मिर्जापुर निवासी आर्केस्ट्रा उद्घोषक रियाजुद्दीन सीने में गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। जख्मी युवक के पिता शहाबुद्दीन ने मढ़ौरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है इस प्राथमिकी में दूल्हा-गुड्डू प्रसाद (राहिमपुर), उसके पिता विनोद प्रसाद, दुल्हन के पिता रामाशंकर प्रसाद (मढ़ौरा खुर्द) और दूल्हे के दोस्त बिट्टू कुमार (तरैया) समेत दूल्हे के 8-10 अज्ञात दोस्तो को भी अभियुक्त बनाया गया है। मढ़ौरा के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरयू जमुना ट्रेन में अधेड की मौत छपरा। जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली सरयू जमुना ट्रेन में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। छपरा जंक्शन पर रेल पुलिस ने उसे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। देखने से भिखारी जैसा लग रहा है। 72 घंटे उसे छपरा सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। पहचान होने के बाद परिजनों को सौंप दी जाएगी। अलग-अलग कांड में चार को भेजा जेल परसा। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बथुई में पिछले माह 23 अप्रैल को दहेज की मांग को लेकर पतोहू की हत्या के मामले में नामजद आरोपित महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार की दोपहर बाद जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जेल भेजी गई महिला बथुई निवासी शिवनाथ सिंह की पत्नी यशोदा देवी है। मालूम हो कि दहेज की मांग को लेकर बहू की हत्या के मामले में मृतका जया कुमारी की मां बबिता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस पति सहित तीन लोगों को पहले जेल भेज चुकी है। वहीं परसा बाजार के समीप अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए शराबियों में चेतन परसा का अमित कुमार व आदित्य कुमार शामिल हैं।वहीं चांदपुरा में नशे की हालत में एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शराबी चांदपुरा का मो. आलमगीर है।पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया। महिला डॉक्टर के गले से चेन छीनी परसा। परसा-मकेर रोड स्थित क्लीनिक से थोड़ी दूर पहले महिला डॉक्टर अमृता कुमारी के गले से उचक्कों ने चेन छीन ली। महिला डॉक्टर अपने पति डॉ.अजय कुमार सिंह के साथ स्कूटी पर बैठकर क्लीनिक पर जा रही थी। तभी पीछे से एक पल्सर बाइक पर आए दो उचक्कों ने स्कूटी के समीप बाइक सटाकर गले से झपट्टा मार चेन छीन लिया और मकेर रोड की तरफ भाग निकले। घटना को लेकर महिला डॉक्टर अमृता कुमारी ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चेन छीनने वाले गिरोह की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करने में पुलिस लगी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।