Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराEntrepreneurship Promotion Conference Aiming for Self-Reliant India Amidst Decreasing Government Jobs

उद्यमिता के माध्यम से बेरोजगारी होगी दूर

स्वावलंबी भारत अभियान के उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में विभिन्न उद्यमियों ने भाग लिया। प्रो रविंद्र नाथ पाठक ने कहा कि उद्यमिता पुरातन से आधुनिक भारत में महत्वपूर्ण है। जिला समन्वयक राजीव कुमार सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 7 Sep 2024 03:21 PM
share Share

स्वावलंबी भारत अभियान का उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन सरकारी नौकरियों की संख्या दिन-प्रतिदिन घट रही फोटो- 17- स्वावलंबी भारत अभियान के उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में जिले से आए विभिन्न उद्यमी व अतिथि छपरा, हमारे प्रतिनिधि। स्वावलंबी भारत अभियान के उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में प्रांत से आए प्रो रविंद्र नाथ पाठक ने कहा कि उद्यमिता ही एक ऐसा माध्यम है जो आज से नहीं बल्कि पुरातन भारत से लेकर मध्य भारत और वर्तमान भारत में भी प्रासंगिक है। इससे लोगों को जोड़कर हम अपने देश का भला कर सकते हैं क जिला समन्वयक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि भारत वर्ष में बेरोजगारी की जो विकराल समस्या है उससे निजात पायी जा सकती है क्योंकि सरकारी नौकरियों की संख्या उतनी नहीं है जिसके माध्यम से हर बेरोजगार की बेरोजगारी दूर की जा सके । भागवत विद़्यापीठ में हुए कार्यक्रम में प्रांत के सह संयोजक हर्षुल बृजेश ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान यह सिर्फ उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही नहीं बल्कि समाज को और देश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भी अति आवश्यक है क्योंकि जब हम उद्यमियों का सम्मान करेंगे तो नए लोगों को प्रेरणा मिलेगी।भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उद्यमिता, स्टार्टअप व नव रोजगार यह एक ऐसा माध्यम है, जिसके कारण बेरोजगारी भूख,भय की समस्या से युवा बाहर निकल सकते हैं क विषय प्रवेश व मंच संचालन जिला संयोजक जयवर्धन आर्य के द्वारा किया गया। सम्मानित होने वाले उद्यमी कांति देवी, जितेंद्र कुमार ,सुनील कुमार, बाबा भोग, रवि इंटरप्राइजेज इत्यादि ने भी अपने उद्यम के बारे में प्रकाश डाला। मौके पर छठू लाल जी ,सर्वानंद माझी ,शिक्षक राजेश कुमार ,प्रकाश कुमार, मनोज कुमार व छात्र उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें