Hindi Newsबिहार न्यूज़Car blown to pieces after collision with truck in Arwal 2 people died 5 people seriously injured

अरवल में ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे; 2 लोगों की मौत, 5 लोग बुरी तरह घायल

अरवल जिले में तिलक समारोह से लौट रहे लोगों की कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार चल रहा है।

sandeep हिन्दुस्तान, अरवलMon, 18 Nov 2024 07:11 PM
share Share

अरवल जिले के NH- 139 पर कलेर के पास सोमवार की सुबह ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था, कि कार के परखच्चे निकल गए। बताया जा रहा है कि कारसवार लोग औरंगाबाद जिले के मालीगांव से तिलक चढ़ा कर पटना की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान कलेर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कलेर थाने की पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस टीम के द्वारा सभी जख्मी को पहले कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने 25 वर्षीय विनोद पासवान को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल अरुण गोप को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। लेकिन पटना जाने के दौरान रास्ते में ही अरुण गोप 28 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। मृतक विनोद पासवान वैशाली जिले के बिदुपुर और अरुण गोप नालंदा के हिलसा के रहने वाले थे। घायलों में 27 वर्षीय अमित कुमार बिहार शरीफ नालंदा, 28 वर्षीय अमित कुमार, 25 वर्षीय परशुराम पांडे पटना के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि घायलों की हालत भी नाजुक है। का भी हालत नाजुक है। सभी घायलों का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें:जा रहे थे बारात, पिता-पुत्र समेत 3 मौत के मुंह में समा गए; कैसे हुआ हुआ हादसा

इस मामले में उपेंद्र पासवान ने बताया कि उसका भतीजा विनोद पासवान तिलक समारोह में वीडियोग्राफी करने गया था। मृतक विनोद पासवान के एक बेटा-बेटी है। मृतक के परिजन ने बताया कि औरंगाबाद जिले के बसडीहा गांव से उपेंद्र चंद्रवंशी की बच्ची के तिलक माली गांव में गया था। तिलक चढ़कर सोमवार की अहले सुबह 4 बजेसभी रिश्तेदार अपने-अपने घर के लिए कार से पटना के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है। तीन लोग जख्मी है जिनका इलाज पटना में निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

इस घटना के बाद एक साथ कई घरों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में परिजन पहुंचने के बाद सदर थाने के पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार के द्वारा मृतक विनोद पासवान के भाई इंद्रजीत पासवान से बयान लिया गया। पुलिस पदाधिकारी की देखरेख में मृतक विनोद पासवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद शव को मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है। इस संबंध में कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गाड़ी का पता लगाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें