जहानाबाद में कारोबारी के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंका
जहानाबाद में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। फिर उसके शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया। मृतक के पिता ने हत्या में किसी लड़की का हाथ होने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने शनिवार सुबह मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा। उसके बिसरा को तकनीकी जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। नगर थाना पुलिस के एसआई प्रणव कुमार और बबलू सिंह ने संयुक्त रूप से मामले की शुरुआती जांच की। उन्होंने कहा कि परिजन के आवेदन के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। मृतक का फोन उसके पास से ही मिला है। पुलिस ने जांच के बाद मोबाइल फोन परिजन को सौंप दिया है।
कारोबारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनका बेटा किशोर उर्फ गांधी घर से निकला था। उसके बाद वह रात भर घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग बेचैन हो गए। परिजन ने उसकी काफी खोजबीन की। मोबाइल फोन पर भी उससे संपर्क नहीं हो रहा था। शनिवार सुबह किसी ने उन्हें सूचना दी कि दरधा नदी रेलवे ट्रैक पर किशोर का शव पड़ा हुआ है। आनन-फानन में वे लोग गए। उस वक्त पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। शव को पोस्टमार्टम रूम में लाया गया। उनका कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने इसमें एक लड़की का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है। इसका गहराई से अनुसंधान किया जा रहा है।
यह भी बताया गया है कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे किशोर को नोनिया घाट और फिर रात 11 बजे नया टोला के पास देखा गया था। ताश-जुआ के दौरान हुए विवाद में भी किसी के द्वारा उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस वारदात से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बेटे के शव को देखकर पिता, मां, बहन, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा करने की बात कही है।