Hindi Newsबिहार न्यूज़Fight between friends doing party man shot dead in Samastipur

बगीचे में पार्टी कर रहे दोस्तों के बीच हुआ झगड़ा, युवक की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर जिले के पूसा के एक गांव में गुरुवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह गांव के ही दो लोगों के साथ बगीचे में पार्टी कर रहा था। तभी उसका साथी के साथ विवाद हो गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 31 Oct 2024 07:30 PM
share Share

बिहार के समस्तीपुर जिले के दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात दीपावली के मौके पर गुरुवार को पूसा थाना इलाके के पातेपुर गोपीनाथ गांव में हुई। मृतक की पहचान जितेंद्र पासवान (35) के रूप में हुई है। वह लकड़ी का सामान बनाकर परिवार का पेट-पालता था। गांव के ही पंकज सहनी और भोलू सहनी पर हत्या का आरोप परिजन ने लगाया है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र इनके साथ गांव के ही एक बगीचे में बैठकर पार्टी कर रहा था, तभी किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया।

बात-बात में विवाद बढ़ गया और भोला ने बंदूक निकालकर जितेंद्र को गोली मार दी। गोली लगने से जितेंद्र पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिवार के लोगों को सूचना दिए बगैर ही भोला उसे इलाज के लिए समस्तीपुर लेकर रवाना हो गया। जैसे परिजन को इसकी जानकारी मिली तो वे भी दौड़े-दौड़े उसके पीछे पहुंचे। परिवार के लोगों को आते देख भोला जख्मी जितेंद्र छोड़कर भाग निकला। इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक जितेंद्र की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी संजय कुमार पांडेय सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आरोपी भोला सहनी संदिग्ध छवि का है। वह अवैध रूप से पिस्तौल रखता है। घटना के समय उसके भाई के भी साथ होने की सूचना है। उसका एक भाई शराब का धंधेबाज है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हत्या के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजन के आवेदन के बाद ही कारण का पता चल पाएगा। वैसे पुलिस भी अपने स्तर से घटना के कारण और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में विधवा की बेरहमी से हत्या, गला काटकर सिर धड़ से अलग किया

वहीं, इस घटना के बाद से गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। शव आरोपी के घर पर हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट है। गांव में पर्याप्त फोर्स तैनात करने की तैयारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें