Hindi Newsबिहार न्यूज़Bundle of notes and admit card of neet and other exams found from pmch hostel in patna

नोटों की गड्डी, NEET और पीजी के कई एडमिट कार्ड; PMCH के हॉस्टल में संदिग्ध सामान, खलबली

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, NEET और पीजी के कई एडमिट कार्ड छात्र के कमरे से मिले हैं। आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के मेडिकल का ओएमआर सीट भी यहां मिला है। इस कमरे से शराब की आधी खाली बोतल भी बरामद की गई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 9 Jan 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना मेें स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (PMCH) के एक हॉस्टल से नोटों की गड्डी और कई तरह के दस्तावेज मिलने के बाद से खलबली मच गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हॉस्टल के एक कमरे से नोटों की यह गड्डी मिली है। 500 और 100-100 रुपये की नोटों की यह गड्डी मिलने के बाद सभी हैरान हैं। इसमें से काफी नोट जले हुए हैं। हॉस्टल में जिस छात्र के कमरे से ये नोट मिले हैं उस छात्र का नाम अजय सिंह बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि अजय सिंह के कमरे से 10-12 लाख रुपये के नोट मिले हैं। अजय सिंह मेडिकल की तैयारी करता था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, NEET और पीजी के कई एडमिट कार्ड छात्र के कमरे से मिले हैं। आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के मेडिकल का ओएमआर सीट भी यहां मिला है। इस कमरे से शराब की आधी खाली बोतल भी बरामद की गई है। दरअसल पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में बुधवार को आग लगी थी। आग लगने के बाद जांच में यह सब सामान मिलने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:असल मुद्दा का बा.., किसानों से मिले तेजस्वी; खेत में उतरे और सरकार पर बरसे

छात्र अजय कुमार सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि वो समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। साल 2022 में वो पीजी पास कर चुका है। अजय कुमार का कमरा हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर था। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उसने इस कमरे के अलावा छठी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर - 625 पर भी कब्जा कर रखा था। यह कमरा किसी अन्य डॉक्टर के नाम पर अलॉट था।

ये भी पढ़ें:भूला नहीं बिहार, बथानी टोला नरसंहार; लालू पर वीडियो से JDU ने तेजस्वी को घेरा

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में केयर टेकर अनंत कुमार का कहना है कि कई बार अजय को यह कमरा खाली करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने कमरा खाली नहीं किया था। आशंका जताई जा रही है कि अजय मोटी रकम लेकर एबीबीएस और नीट की परीक्षा में स्कॉलर बैठाता था। यह भी आशंका है कि वो एमबीबीएस के इंटरनल परीक्षाओं में भी मेडिकल स्टूडेंट को बैठाकर पास करवाता था। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे क्या कुछ ऐक्शन लेती है? यह देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें:10 बैंकों में साइबर ठगों के सबसे ज्यादा खाते, कई पटना में मौजूद;EOU का RBI को खत
अगला लेखऐप पर पढ़ें