Hindi Newsबिहार न्यूज़Bumper recruitment of pharmacists in the health department of Bihar Restoration of 2473 posts

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्टों की बंपर भर्ती; 2473 पदों की बहाली, मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 2473 फार्मासिस्टों की बहाली की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। इसका ऐलान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। उन्होने कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग के 2 हजार 473 पद पर बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 25 Nov 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि 2473 फार्मासिस्ट की बहाली की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग के 2 हजार 473 पद पर बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी है। जल्द ही बहाली प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग मानव बल की संख्या बढ़ाने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयत्नशील है।

इस मौके पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में फार्मासिस्ट की बहाली से युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल में भी सहायता मिलेगी। राज्य में लगातार बहाली प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में भी विभिन्न पदों पर बहाली से युवाओ में उत्साह है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 2000 से ज्यादा लैब टेक्नीशियन की बहाली, मंत्री का ऐलान

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि 2473 फार्मासिस्ट की बहाली की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग के 2 हजार 473 पद पर बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी है। जल्द ही बहाली प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग मानव बल की संख्या बढ़ाने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयत्नशील है।

इस मौके पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में फार्मासिस्ट की बहाली से युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल में भी सहायता मिलेगी। राज्य में लगातार बहाली प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में भी विभिन्न पदों पर बहाली से युवाओ में उत्साह है।

|#+|

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार देने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अव्वल हैं। हम सभी उनके मार्गदर्शन में बहाली प्रक्रिया को पूर्ण करने की दिशा में उचित प्रयास कर रहे हैं। बिहार की जनता ने भी हमारे कार्यों की प्रशंसा उपचुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत दिलाकर की है। आपको बता दें राज्य में बीते कई सालों से फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति की मांग की जा रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें