Hindi Newsबिहार न्यूज़Brother sister went to pluck flowers for Puja fell into well girl died Tragic accident on Chhath

पूजा के लिए फूल तोड़ने गए भाई-बहन कुएं में गिरे, बच्ची की मौत; छठ पर समस्तीपुर में दुखद हादसा

समस्तीपुर जिले के गनौली गांव में छठ पर्व पर दुखद हादसे में एक बच्ची की जान चली गई। वह अपने भाई के साथ पूजा के लिए फूल तोड़ने गई थी, तभी एक दोनों कुएं में गिर गए। उसका भाई गंभीर रूप से घायल है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 7 Nov 2024 04:55 PM
share Share

बिहार के समस्तीपुर जिले में छठ पर्व के मौके पर गुरुवार को पूजा के लिए फूल तोड़ने गए सगे भाई-बहन कुएं में गिर गए। इनमें से 10 साल की बहन की मौत हो गई, जबकि उसका 8 साल का भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना शिवाजीनगर थाना अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत के गनौली गांव में गुरुवार सुबह हुई। भाई को गंभीर हालत में इलाज के लिए शिवाजीनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है।

कुआं में गिरकर मरने वाली बच्ची की पहचान रंजना कुमारी (10) के रूप में हुई है। जबकि उसका भाई हर्ष कुमार (8) घायल है। दोनों दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में हावी पंचायत के कुमार पोखेर गांव के निवासी थे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहन-भाई अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ डुमरा मोहन पंचायत के गनौली गांव में छठ पर्व में आए थे। गुरुवार सुबह वे पूजा को फूल तोड़ने के लिए गांव में निकले थे।

ये भी पढ़ें:सोन नदी में पांच बच्चे डूबे, दो की मौत; छठ पर्व करने आए परिवार में मातम

बताया गया है कि एक पुराना कुआं झाड़ी से ढंका हुआ था, जिसकी जानकारी नहीं होने के कारण दोनों उसमें गिर गए। हल्ला होने पर ग्रामीण रामबली मंडल ने कुएं में कूद काफी मशक्कत के बाद दोनों को उपर लाया। इसके बाद उन्हें शिवाजीनगर पीएससी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद बहन रजना कुमारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं भाई हर्ष कुमार की गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया।

इस संबंध में शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरी ओर इस घटना से मृत बच्ची के परिजनों के चीत्कार से गांव में छठ का उल्लास मातम में बदल गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें