Hindi Newsबिहार न्यूज़Brother killed in Munger Bihar sister for land how murder mystery revealed

इतनी सी जमीन के लिए रिश्ते का कत्ल, भाई ने किया बहन का मर्डर; कैसे खुली हत्या की गुत्थी?

मृतका के पोता सूरज कुमार ने पुलिस को बताया कि दादी का भाई गिरो बिंद एवं उसके पुत्र सुनील बिंद पड़ोस में रहते हैं। उससे पांच डिसमिल जमीन के लिए विवाद चल रहा है।उन्हीं लोगों ने हत्या कर दी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 24 Oct 2024 11:10 AM
share Share

बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है। इस बीच जमीन के लिए मारपीट और हत्या की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। यहां तक कि रिश्तों का भी खून किया जा रहा है। ताजा मामला भागलपुर से है जहां जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए भाई ने अपनी बहन की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। घटना असरगंज थाना इलाके के चौरगांव बिंद गांव की है।

असरगंज थानाक्षेत्र के चौरगांव बिंद टोली में मंगलवार की रात एक भाई ने रिश्ते को तार-तार करते हुए जमीन विवाद में बहन जोगा देवी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। भाई के द्वारा बहन की हत्या क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी मृतिका के भाई गिरो बिंद के पुत्र सुनील बिंद को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गिरो बिंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

दरअसल चौरगांव बिंद टोली में मंगलवार को वृद्धा की हत्या की वारदात सामने आई थी। इस मामले का उद्भेदन हो गया है। मृतका के पोता सूरज कुमार ने पुलिस को बताया कि दादी का भाई गिरो बिंद एवं उसके पुत्र सुनील बिंद पड़ोस में रहते हैं। उससे पांच डिसमिल जमीन के लिए विवाद चल रहा है। तीन महीने पहले जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। सूरज कुमार ने उनलोगों पर ही दादी की हत्या करने की आशंका जताई है। मृतका के पुत्र की 20 वर्ष पहले हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें:रात में गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा इंटर का छात्र, सुबह फंदे से लटकी मिली लाश

मृतका की नतीनी ने बताया कि रात में जब उसने अपनी नानी को नहीं देखा तो नाना को जगाया। नाना कमलेश्वरी बिंद बरामदे पर पहुंचे तो खून से लथपथ गेहूं के बोरे से ढके शव को देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर दूसरे कमरे में सोया पोता सूरज कुमार एवं उसकी पत्नी बाहर निकली, तो देखा कि जागो देवी खून से लथपथ मरी पड़ी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी तेज कर दी गयी। जल्द ही आरोपी पकड़े जायेंगे।

ये भी पढ़ें:पटना में होटल मालिक को गोलियों से भूना; हमलावरों ने मारीं 5 गोलियां

चार माह पूर्व भी शिक्षिका की हत्या हुई थी

इससे पूर्व भी असरगंज में इसी तरह की मिलती जुलती घटना हुई थी। चार माह पहले असरगंज स्थित रहमतपुर बासा निवासी स्व. मुरलीधर उपाध्याय की पत्नी सेवानिवृत्त शिक्षिका मंजू देवी की हत्या अपराधियों ने पैर-हाथ बांधकर एवं मुंह में कपड़ा ठूंस कर एवं गला दबाकर हत्या कर दी थी। मृतिका अकले घर में रहती थी और अपने खेत खलिहान की देख-रेख करती थी। पुत्र देवघर में नौकरी करता था। इस मामले में दूध देने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें