पटना में होटल मालिक को गोलियों से भूना; हमलावरों ने मारीं पांच गोलियां, जमीन विवाद में सरेआम मर्डर
पटना के पीरबहोर इलाके में अपराधियों ने बाइक सवार होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने शकील अहमद को पांच गोलियां मारीं। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में मर्डर हुआ है।
राजधानी पटना के सब्जीबाग इलाके की कुतुबुद्दीन लेन में बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े होटल कारोबारी शकील अहमद मल्लिक (50) को गोलियों से भून दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। कारोबारी के सिर, सीने और पेट में पांच गोलियां लगी हैं। बाइक सवार छह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और घटना के बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वारदात की सूचना पर टाउन डीएसपी-1 अशोक कुमार सिंह, पीरबहोर और अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से पांच खोखे बरामद किए हैं। रंगदारी और जमीन विवाद में गोली मारने की आशंका है।
मूल रूप से जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र स्थित बघवारा गांव निवासी शकील अहमद मल्लिक बीते 40 वर्ष से परिवार के साथ दरियापुर फकीरवाड़ा इलाके में रहते थे। उनका एग्जीबिशन रोड पर कृष्णा और न्यू मार्केट में न्यू अजंता के नाम से दो होटल (भोजनालय) है। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है। बेटा-बेटी अभी पढ़ाई कर रहे हैं। न्यू अजंता होटल उनके बड़े भाई अरमान अहमद संभालते हैं। पटना में उनका दो अन्य जगहों पर भी मकान है। शकील अहमद ने कुतुबुद्दीन लेन में एक पुराना मकान खरीदा था। वह पुराने मकान को तुड़वाकर नया मकान बनवा रहे थे। इसी क्रम में रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह बाइक से कुतुबुद्दीन लेन गए थे।
घात लगाए अपराधियों ने मारी गोलियां
होटल कारोबारी ने बाइक खड़ी की थी, तभी पहले से घात लगाए करीब आधा दर्जन अपराधियों ने घेरकर उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। करीब नौ गोलियां दागी गईं। इनमें पांच गोली शकील अहमद के सिर, सीने और पेट में लगी। गोली लगते ही वह बाइक पर ही लुढ़क गए। इसके बाद अपराधी हवा में गोलियां चलाते हुए भाग गए। जिस जगह पर घटना हुई वहां अमूमन काफी भीड़ भाड़ रहती है, लेकिन रविवार और दोपहर का वक्त होने के कारण घटना के समय कम ही लोग थे। वहीं, गोली चलने की घटना से बाजार में भगदड़ मच गई। कारोबारी दहशत में आए गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस शकील अहमद को राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में ले गई। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच ले जाया गया।
रंगदारी नहीं देने पर हत्या की आशंका
शकील अहमद ने बीते फरवरी में ही कुतुबुद्दीन लेन पर आधा कट्ठा जमीन पर बना बनाया मकान खरीदा था। इसी जमीन को लेकर रंगदारी मांगने की बात सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक फुलवारीशरीफ इलाके में रहने वाले एक अपराधी ने रंगदारी नहीं देने पर होटल कारोबारी को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। परिजनों ने हत्या में उसी अपराधी की संलिप्तता पर शक जाहिर किया है। रंगदारी की बात सामने आने पर पुलिस उस अपराधी की तलाश में जुट गई है।
वहीं, पुरानी दुश्मनी व अन्य अन्य विवाद के पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। मृतक के मोबाइल नंबर का काल डिटेल निकाली जा रही है। डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फोरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। परिजनों ने कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।