साली के प्यार में किलर बना जीजा, पत्नी का करवाया मर्डर, बीमा कंपनी को भी चूना लगाने का था प्लान
बिहार के गया में साली के प्यार में पागल जीजा ने अपनी ही बीवी को मौत के घाट उतरवा दिया। कॉन्ट्रैक्ट किलर से पत्नी की हत्या करवा दी। आरोपी बीमा कंपनी को भी चूना लगाने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने उसकी साजिश पर न सिर्फ पानी फेर दिया बल्कि हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बिहार के गया में साली के प्यार में पागल जीजा ने अपनी ही बीवी को मौत के घाट उतरवा दिया। कॉन्ट्रैक्ट किलर से पत्नी की हत्या करवा दी। आरोपी बीमा कंपनी को भी चूना लगाने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने उसकी साजिश पर न सिर्फ पानी फेर दिया बल्कि हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के दो दोस्तों की भी दबोच लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पति ने साली से शादी करने के लिए पत्नी की हत्या के लिए हत्यारों को 35 हजार रुपए दे चुका था।
दरअसल यह मामला एक लूट मर्डर का है जिसके अनुसंधान में चौंकाने वाला खुलासा गया पुलिस ने किया है। जिले के कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार की पत्नी अंजली कुमारी की हत्याकांड की पुलिस छानबीन कर रही थी। 10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के बोधि बीघा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुडी बाजार के बीच एक दंपती के साथ लूटपाट हुई थी। लूटपाट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस कांड उद्भेदन के साथ हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद किया है। छानबीन में पता चला है कि भदवर थाना के भोकहा निवासी कारोबारी पंकज कुमार ने ही कॉन्ट्रैक्ट किलर की मदद लेकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतरवाया था क्योंकि वह अपनी साली से साथ नाजायज रिश्ते को शादी में बदलना चाहता था और पत्नी इस राह में रोड़ा बनी हुई थी।
एसएसपी आशीष भारती बताया कि मृतका के पति पंकज कुमार का अपनी साली के साथ पोस्ट मैरिटल रिेलेशन था और उसे अपनी बीवी बनाना चाहता था। इसके लिए उसने महीनों पहले अपनी पत्नी को रास्ते से हटाकर अपनी साली से विवाह करने का प्लान तैयार कर लिया। लेकिन वह एक टिकट में दो गेम खेलना चाहता था। पत्नी को रास्ते से हटा कर पंकज न सिर्फ साली को घर लाना चाहता था बल्कि बीमा कंपनी को चुना लगाकर मोटी रकम हासिल करने की नीयत से उसने अपनी पत्नी के नाम से पांच-पांच लाख के दो बीमा भी छह माह पूर्व करवा दिया था। लेकिन पुलिस की सक्रियता से बीमा कंपनी के रुपये सुरक्षित बच लगे।
अपनी योजना को मूर्त रूप पति पंकज कुमार ने अपने मित्र के सहयोग से अपराध कर्मियों के संपर्क में आया और पत्नी की हत्या के लिए पेशगी के रूप में पैंतीस हज़ार रुपये दिए थे। पुलिस की तकनीकी अनुसंधान में मृतका के पति पंकज कुमार का कुछ संदिग्ध लोगों से लगातार मोबाइल पर बात करने का पता चला। अनुसंधान के क्रम में हत्या में शामिल बोधिबीघा थाना अंतर्गत पोखरपुर निवासी आकाश कुमार को पुलिस ने औरंगाबाद से गिरफ्तार किया।
उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में शामिल दो अन्य अपराध कर्मियों सूरज कुमार पिता शिवनाथ पासवान और रामराज कुमार पिता बिशुनदेव यादव को डुमरिया थाना अंतर्गत सलैया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पति पंकज कुमार ने पुलिस के पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसने दो-तीन महीना पूर्व ही पत्नी की हत्या की योजना बनाई थी और आर्थिक लाभ लेने के लिए पांच-पांच लाख की दो पालिसी करवाई थी।