Hindi Newsबिहार न्यूज़love story tragic end boy and girl hanged themselves together

प्रेमी जोड़े की लव स्टोरी का दुखद अंत, एक साथ फंदे पर झूल गए युवक और युवती

वैशाली जिले के महुआ में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर फंदे से लटककर एक साथ अपनी जान दे दी। युवक और युवती आपस में प्रेम करते थे। वे रिश्ते में दूर के भाई-बहन भी लगते थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, महुआ (वैशाली)Wed, 25 Dec 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के वैशाली जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना महुआ के कन्हौली धनराज पंचायत स्थित बिशनपरसी गांव की है। यहां एक युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। दोनों के शव एक गाछी में बुधवार को पेड़ से झुलते पाए गए। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और शवों को पेड़ से उतारकर घर ले गए। परिजन मामले को दबाने के लिए उनके अंतिम संस्कार की तैयारी में थे, तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतकों की पहचान कन्हौली धनराज पंचायत के बेझा निवासी लालबाबू पासवान के बेटे रतन कुमार और कन्हौली विशनपरसी पंचायत के नरेश पासवान की बेटी चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। उनका शव कन्हौली गढ़वाल के पास एक गाछी में फंदे से झूलता पाया गया। यह समाचार क्षेत्र में आग की तरह फैल गया और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।

ये भी पढ़ें:दो बेटियों की हत्या, प्रेमी की भी मौत; पति गया परदेस तो बीवी ने कर दिया कांड

स्थानीय सूत्रों के अनुसार आत्महत्या करने वाले युवक और युवती रिश्ते में दूर के भाई-बहन लगते थे। कन्हौली धनराज पंचायत के मुखिया पति अभिमन्यु कुमार सिंह ने भी पूछने पर बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण दोनों ने अपनी जान दी है। इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि विशनपुर बेझा में बुधवार दोपहर लाइन होटल के पास एक युवक एवं युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या लग रही है लेकिन पुलिस हत्या के बिंदु पर भी जांच पड़ताल कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें