Hindi Newsबिहार न्यूज़broke head with brick strangled throat with rope Murder of friendship for money in Nawada Bihar

ईंट से सिर फोड़ा, फिर रस्सी से घोंट दिया था गला; बिहार के नवादा में पैसों के लिए दोस्ती का कत्ल

  • सुमित की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। पैसों के विवाद में पहले ईंट से उसका सिर फोड़ा और जब बेहोश हो गया तो रस्सी से गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, नवादा, नगर संवाददाताSat, 15 Feb 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
ईंट से सिर फोड़ा, फिर रस्सी से घोंट दिया था गला; बिहार के नवादा में पैसों के लिए दोस्ती का कत्ल

बिहार के नवादा में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के सुमित कुमार उर्फ अमित की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सुमित की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। पैसों के विवाद में पहले ईंट से उसका सिर फोड़ा और जब बेहोश हो गया तो रस्सी से गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना में संलिप्त दो नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया गया है, जबकि एक अन्य फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

उन दोनों की निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक का शर्ट, पैंट, बेल्ट व मोबाइल बरामद कर लिया गया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त खून लगा ईंट भी बरामद किया गया है। मृतक व वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड आपस में दोस्त थे। मुख्य आरोपित ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था। मृतक व मुख्य आरोपित मिल कर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने का काम किया करते थे। कुछ दिन पहले चारों में पैसे को लेकर मनमुटाव हुआ, जिसके बाद निर्मम तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें:घूस मांगे तो जूता मारो, BJP एमएलए की जनता को गजब की सलाह

पुलिस कार्यालय में सदर एसडीपीओ 1 हुलास कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को नगर थाना में सुमित के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके अगले दिन 12 फरवरी को नेमदारगंज थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी के पास झाड़ियों से उसका शव बरामद किया गया। जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई। प्रेस वार्ता में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बोलेरो और कार की भिड़ंत में दो की मौत, शादी फाइनल कर लौट रहे थे

एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठितघटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ 1 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले की गहन छानबीन शुरू की। तकनीकी अनुसंधान और ह्यूमन इंटेलीजेंस के आधार पर दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। उनसे पकड़ कर गहन पूछताछ की गई। जिसमें उन दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए वारदात से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

पैसे को लेकर सबक सिखाना चाहता था राजीव

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में राजीव कुमार नामक एक युवक का भी नाम सामने आया है। राजीव के साथ निरुद्ध किए गए दोनों नाबालिग व मृतक सुमित चोरी की बाइक बेचने का काम किया करते थे। इसी क्रम में मृतक सुमित ने एक बाइक बेच दी और राजीव को पैसे नहीं दिया। इसे लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया और राजीव मृतक सुमित को सबक सिखाना चाहता था।

चार दिनों से लापता था कुंभी का रहने वाला सुमित जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी निवासी जितेंद्र चौधरी का पुत्र सुमित कुमार उर्फ अमित 8 फरवरी से लापता था। वर्तमान में वह शहर के कन्हाई नगर मोहल्ले में रहकर पढ़ाई किया करता था। 8 फरवरी को वह अपनी मां को कलेक्ट्रेट के समीप ई-रिक्शा पर बैठा दिया। इसी बीच उसके फोन पर किसी का कॉल आया और वह अपनी मां को एक घंटे बाद आने की बात कह कर वहां से चला गया। मां को छोड़ने के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो सका और उसका मोबाइल बंद हो गया। इस बीच उसकी खोजबीन की जा रही थी। 11 फरवरी को नगर थाने में उसके लापता होने की शिकायत की गयी। साथ ही वे लोग खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में उसका शव बरामद किया गया। शव क्षत-विक्षत नग्न अवस्था में बरामद किया गया था। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल साक्ष्य संकलित किये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें