Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़bpsc teacher board on car education department took action in patna

कार पर BPSC शिक्षक का बोर्ड लगा घूम रहे थे, टीचर पर हुआ बड़ा ऐक्शन

बताया जा रहा है कि इस मामले में बेतिया के एक शिक्षक राज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। छतराहा प्रखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में राजकुमार पदस्थापित थे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Sep 2024 04:10 AM
share Share

बिहार में कार पर BPSC शिक्षक लिखा हुआ बोर्ड लगाने पर शिक्षा विभाग ने एक टीचर पर कड़ा ऐक्शन लिया है। दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स सड़क पर एक कार से घूम रहा है जिसपर BPSC शिक्षक का बोर्ड लगा हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब विभाग ने कड़ी कार्रवाई कर दी है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में बेतिया के एक शिक्षक पर गाज गिरी है। बेतिया में पदस्थापित शिक्षक राज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह भी जानकारी सामने आ रही है किछतराहा प्रखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में राजकुमार पदस्थापित थे। आरोप है कि राजकुमार अपनी कार पर बीपीएससी शिक्षक का बोर्ड लगा कर घूम रहे थे जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस बोर्ड पर उनके स्कूल का पूरा पता भी था।

शिक्षक राजकुमार की कार पर लगे बोर्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद विभाग ने संज्ञान लिया है। इस मामले की जांच की गई और फिर जांच के बाद डीपीओ योगेश कुमार ने राजकुमार को निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षक राजकुमार पर मोटर ऐक्ट के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें