BPSC पर घमासान, पटना में अभ्यर्थियों का महाजुटान; पुलिस भी तैयार
- अब प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि मंगलवार को उससे भी ज्यादा की संख्या में छात्र इस आंदोलन में शामिल होंगे। बता दें कि छात्रों के इस आंदोलन का गुरु रहमान और खान सर भी समर्थन कर रहे हैं। सोमवार को भी खान सर छात्रों के साथ नजर आए थे।
बिहार में BPSC अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर अभी तक टस से मस नहीं हुए हैं। करीब दो महीने से यह अभ्यर्थी बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को पटना में अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतर कर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अब प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि मंगलवार को उससे भी ज्यादा की संख्या में अभ्यर्थी इस आंदोलन में शामिल होंगे। बता दें कि बीपीएसी अभ्यर्थियों के इस आंदोलन का गुरु रहमान और खान सर भी समर्थन कर रहे हैं। सोमवार को भी खान सर छात्रों के साथ नजर आए थे।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग इलाके में जुटे हुए हैं। खान सर ने कहा था कि जब तक आयोग और सरकार छात्रों की मांगों को नहीं मानता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का आज महाजुटान हो सकता है। हालांकि, कहा जा रहा है कि अभ्यर्थियों के इस जुटान को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। खान सर ने ऐलान किया था कि हर रोज छात्रोंं की संख्या बढ़ती जाएगी। पुलिस ने इस प्रदर्शन को देखते हुए इस बात के इंतजाम किए हैं कि अभ्यर्थी अपने धरना स्थल से निकल कर दूसरी जगहों पर ना जा पाएं।
इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की पिछले साल 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन सोमवार को उस समय और तेज हो गया, जब लोकप्रिय शिक्षक खान सर और मोतीउर रहमान खान पटना में प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए। मोतीउर रहमान खान को गुरु रहमान के नाम से जाना जाता है।
खान सर और गुरु रहमान ने बीपीएससी प्रदर्शनकारियों के साथ राज्य की राजधानी पटना में मुसल्लापुर से गर्दनी बाग तक विरोध मार्च निकाला था। इस मार्च में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर 13 दिसंबर की परीक्षा रद्द करने की मांग की थी।
बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित सीसीई प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के कारण विवादों में रही है। हालांकि सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया था, और पटना के एक केंद्र पर परीक्षा में शामिल हुए 12,000 उम्मीदवारों के लिए नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराई थी।
बीपीएससी द्वारा पिछले साल 13 दिसंबर को राज्य भर के 911 केंद्रों और चार जनवरी 2025 को पटना के 22 केंद्रों पर आयोजित 70वीं सीसीई परीक्षा के नतीजे भी 23 जनवरी को घोषित कर दिए गए हैं।