Hindi Newsबिहार न्यूज़Boy friend arrested going to abduct girlfriend arrested with arms and 2 friends in Muzaffarpur Bihar

गर्लफ्रेंड की होने वाली थी शादी, हथियार के बल पर उसे उठाने जा रहा था प्रेमी; SP ने बताई पूरी कहानी

  • प्रेमिका को उठाने के लिए हथियार से लैस होकर पूर्व मुखिया का पुत्र अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था। पुलिस को देखकर वह छिपने लगा। शक पर पुलिस ने गिरफ्तार किया तो सच्चाई सामने आई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताThu, 6 Feb 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड की होने वाली थी शादी, हथियार के बल पर उसे उठाने जा रहा था प्रेमी; SP ने बताई पूरी कहानी

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमिकी शादी तय हो जाने के बाद प्रेमी ने उसे अगवा करने की योजना बनाई। लेकिन, अपने दो दोस्तों के साथ पहुंच गया जेल की सलाखों के पीछे। घटना सिवाईपट्टी थाना की है। आरोपी मुखिया का बेटा है। प्रेमिका को उठाने के लिए हथियार से लैस होकर पूर्व मुखिया का पुत्र अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था। रास्ते में सिवाइपट्टी थाने की पुलिस की चेकिंग देख सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में शामिल हो गया। वाहन जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को शक हुआ तो उसे जुलूस में जाकर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में पूरी कहानी सामने आई।

पुलिस ने उनके पास से लोडेड पिस्टल, कट्टा, तीन कारतूस और दो मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद पूर्व मुखिया के आरोपित पुत्र भोला कुमार, उसके मित्र समीर कुमार और हरका मनशाही गांच के शिवम कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:बहू के इलाज को पैसे का इंतजाम नहीं हुआ तो सास ने दी जान, बेटे ने बताया पूरा सच

इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि भोला कुमार का इलाके की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। लड़की वाले बेटी की शादी की दूसरी जगह बात चा रहे हैं। यह जानकारी मिलने पर भोला ने लड़की के पिता को धमकी दी थी। उसने लड़की के पिता को कहा कि यदि शादी की कहीं और किया तो लड़की के होने वाले पति की हत्या कर देंगे।

ये भी पढ़ें:गया में जेडीयू नेता की हत्या, बेलगाम अपराधियों ने गोलियों से छलनी किया

ग्रामीण एसपी ने बताया कि बीते चार फरवरी की शाम में भोला अपने दो अन्य मित्रों के साथ हथियार से लैस होकर प्रेमिका के घर पर धावा बोलने निकला था। इसी बीच रास्ते में सिवाइपट्टी थाने की गश्ती पुलिस जांच कर रही थी। तीनों युवक पुलिस को देखकर छिपने के लिए सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल हो गए, जहां से तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवकों के पास से पुलिस ने 7.65 बोर की पिस्टल व दो गोली, एक कट्टा और उसमें लगी गोली और मोबाइल जब्त की है।

ये भी पढ़ें:थाना हाजत में युवक की मौत पर बवाल, परिजन लगा रहे गंभीर आरोप, सुसाइड कह रही पुलिस

पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद लड़की पक्ष से भी संपर्क किया है। तब लड़की वालों ने भी धमकी मिलने की बात पुलिस को बताई है, जिसके आधार पर पुलिस पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों में समीर का आपराधिक इतिहास है। वह एक बार जेल जा चुका है, जबकि भोला और शिवम के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें