Hindi Newsबिहार न्यूज़Bloody fight for dog dispute in Bihar student shot in both legs in Muzaffarpur

बिहार में कुत्ते को लेकर खूनी लड़ाई, छात्र के दोनों पैरों में दबंगों ने मार दी गोली

दबंगों ने दरवाजे से खींचकर पहले सूरज व उसके छोटे भाई अभिराज को रॉड से पीटा। जब सूरज गिर गया तो उसके दोनों पांव में गोली मार दी। एक गोली जांघ के आर-पार हो गई, जबकि दूसरी फंस गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 21 Nov 2024 09:51 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में खून खेल खेला गया। घटना पारू के जमुना गांव में की है। कुत्ते के विवाद में मंगलवार की रात इंटर के छात्र सूरज कुमार (17) को पड़ोस के दबंगों ने दरवाजे पर चढ़कर दोनों पांव में गोली मार दी। उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई। एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कर पैर में फंसी गोली निकाल दी गई है। सूरज की स्थिति खतरे से बाहर है। आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मुजफ्फपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, दबंगों ने दरवाजे से खींचकर पहले सूरज व उसके छोटे भाई अभिराज को रॉड से पीटा। जब सूरज गिर गया तो उसके दोनों पांव में गोली मार दी। एक गोली जांघ के आर-पार हो गई, जबकि दूसरी फंस गई। परिजनों ने उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर पारू थाने के दारोगा पुलकित कुमार बैरिया स्थित अस्पताल पहुंचकर सूरज का हालचाल लिया। उन्होंने ऑपरेशन कर निकाली गई बुलेट को जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें:हत्या कर ससुराल में जा छिपा, होटल कारोबारी मर्डर केस का दूसरा शूटर अरेस्ट

इस मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि जमुना गांव में दबंगई में टिंकू सिंह ने गोली मारी है। सूरज के परिजनों के बयान पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए घर की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पारू के जमुना गांव में युवक को गोली मारने के मामले में जख्मी सूरज की मां किरण देवी ने दारोगा को बताया कि उसके पति प्रभात कुमार नोएडा में काम करते है। वह बच्चे संग पति के साथ रहते हैं। तीन माह पहले बच्चों के साथ गांव आई थी। सोमवार रात दरवाजे से प्रभात ने कुत्ते को भगाया तो नवल सिंह के पुत्र टिंकू सिंह से बाताबाती हो गई। इसके बाद टिंकू ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की। फिर मंगलवार रात नवल सिंह और उसके परिवार वाले दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज की। वे ऊंचे राजनीतिक रसूख का हवाला दे रहे थे। साढ़े आठ बजे दरवाजे पर शोर सुन सूरज व अभिराज बाहर निकले व विरोध किया। इस पर दबंगों ने रॉड और लाठी डंडे से दोनों भाइयों को मारा। सूरज गिर गया तो उसके पांव में टिंकू ने पिस्टल से गोली मार दी।

किरण ने पुलिस को बताया कि गाली-गलौज के दौरान नवल सिंह की लाइसेंसी बंदूक से लगातार फायरिंग की जा रही थी। कई राउंड फायरिंग की गई। घायल सूरज को होश आने पर परिजनों ने गुरुवार को थाने पहुंचकर एफआईआर के लिए आवेदन देने की बात कही है।

विवाद में हुई मारपीट, फायरिंग का आरोप

इधर पानापुर करियात थाना क्षेत्र के अररा गांव में बुधवार को जमीन विवाद लेकर हुए दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें गांव निवासी हरिवंश ठाकुर और कृष्णा ठाकुर की पत्नी उर्मिला देवी जख्मी हो गईं। उन्होंने दूसरे पक्ष पर मारपीट के दौरान फायरिंग करने का भी आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। दोनों जख्मी को कांटी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष राज वल्लभ प्रसाद ने फायरिंग से इनकार करते हुए कहा कि आपसी विवाद में घटना हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें