Hindi Newsबिहार न्यूज़Block Education Officer demanding bribe from govt school teacher video viral

प्रखंड शिक्षा अधिकारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, सरकारी स्कूल के शिक्षक से मांगी घूस

पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा के प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का सरकारी स्कूल के शिक्षक से घूस मांगते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। डीईओ ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा है।

वार्ता मोतिहारीFri, 29 Nov 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो रामगढ़वा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का बताया जा रहा है। वह सरकारी स्कूल के शिक्षक सुमन कुमार राम से खुलेआम घूस मांगते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संजीव कुमार ने इस पर संज्ञान लेते हुए बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है।

प्रखंड शिक्षा अधिकारी की रिश्वतखोरी का वीडियो चर्चा में हहै। बताया जा रहा है कि पदाधिकारी ने वेतन निर्धारण और लोन के कागजातों का प्रमाणीकरण करने की एवज में शिक्षक से रिश्वत मांगी। इसका चोरी-छिपे वीडियो बना लिया गया, जो अब वायरल हो गयाा है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने घूस की राशि मिलने से पहले कागजातों पर साइन से साफ इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:जिन शिक्षकों का वेतन कटा, उसे वापस करेगी सरकार, केके पाठक के आदेश का होगा रिव्यू

पूर्वी चंपारण के डीईओ संजीव कुमार ने कहा कि उन्हें यह वीडियो मिला है। उन्होंने स्थापना पदाधिकारी को इस मामले में संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने को कहा है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।.

अगला लेखऐप पर पढ़ें