Hindi Newsबिहार न्यूज़Teachers who faced salary cut will get payment soon Education minister to review KK Pathak orders

जिन शिक्षकों का वेतन कटा, उसे वापस करेगी सरकार, केके पाठक के फरमानों की शिक्षा मंत्री करेंगे समीक्षा

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को कहा कि जिन शिक्षकों का पूर्व में वेतन काटा गया, कुछ मामलों को छोड़कर उनका पेमेंट वापस कर दिया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 29 Nov 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में अनुशासनहीनता के मामले में जिन सरकारी शिक्षकों का वेतन काटा गया है, सरकार इसकी समीक्षा करेगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को बिहार विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आंदोलन और देर से स्कूल पहुंचने के चलते जिन शिक्षकों का वेतन काटा गया है, उसका रिव्यू किया जाएगा। कुछ मामलों को छोड़कर अन्य शिक्षकों के वेतन का भुगतान दिसंबर महीने तक कर दिया जाएगा। बता दें कि आईएएस अधिकारी केके पाठक के शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव रहते हुए बड़ी संख्या में शिक्षकों का वेतन काटा गया था।

बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सदन में शिक्षकों के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ। विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी शिक्षा विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया। अल्पसूचित और तारांकित प्रश्नों का शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जवाब दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन शिक्षकों का बेवजह वेतन काटा गया है, सरकार उसका भुगतान कर देगी।

ये भी पढ़ें:जंगल में स्कूल, रोजाना पहाड़ की चढ़ाई; ट्रांसफर न होने पर शिक्षक ने किया सुसाइड

बता दें कि शिक्षा विभाग के एसीएस रहते हुए केके पाठक ने कहा था कि जो शिक्षक आंदोलन करेंगे या उनका वेतन काटा जाएगा। इसके अलावा देरी से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों की सैलरी भी काटे जाने का फरमान जारी हुआ था। इसके बाद राज्य भर में कई शिक्षकों के सैलरी में कटौती की गई थी। शिक्षकों ने इस पर आपत्ति जताते हुए, विरोध किया था। हालांकि, बाद में केके पाठक का शिक्षा विभाग से तबादला कर दिया गया। उनकी जगह एस सिद्धार्थ को एसीएस बनाया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें