Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP seeks answer from Lalu Yadav on revelations about deal in CM residence thanks brother in law Subhash Yadav

CM आवास में डील वाले खुलासे पर बीजेपी ने लालू यादव से मांगा जवाब, साले सुभाष यादव को धन्यवाद

सीएम आवास में अपहरण की डील का राजद सुप्रीमों लालू यादव पर आरोप लगाने वाले उनके साले सुभाष यादव को बीजेपी ने धन्यवाद दिया है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर वो कई खुलासा कर रहे हैं, तो ये बिहार की पूरी जनता के सामने आना चाहिए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 13 Feb 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
CM आवास में डील वाले खुलासे पर बीजेपी ने लालू यादव से मांगा जवाब, साले सुभाष यादव को धन्यवाद

राजद सुप्रीमो लालू यादव के साले सुभाष यादव के खुलासे के बाद से बिहार की सियासत का पारा हाई हो गया है। जिसके बाद अब बीजेपी लालू यादव से जवाब मांग रही है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने सुभाष यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर वो कई खुलासा कर रहे हैं, तो ये बिहार की पूरी जनता के सामने आना चाहिए। ये कोई छोटा मामला नहीं है।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब हम लोग ये आरोप लगाते थे, कि आरजेडी के शासनकाल में सीएम आवास से अपहरण की डील होती, तो लोग समझते थे, कि विपक्ष में हैं, इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं। लेकिन अब लालू-राबड़ी के रिश्तेदार ही यह बात कह रहे हैं। सुभाष यादव उनके रिश्तेदार हैं, जो सीएम आवास और तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के काफी करीबी थे। अगर वो कोई खुलासा कर रहे हैं, तो ये बिहार की पूरी जनता के सामने आना चाहिए।

ये भी पढ़ें:सीएम हाउस में होती थी किडनैपिंग की डील; साले सुभाष यादव का लालू पर गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें:लालू परिवार डरा है,कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत पर बोले जायसवाल

जायसवाल ने सुभाष यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो सच सामने रखने का साहस रखते हैं। जनता को ये पता होना चाहिए कि लालू यादव का परिवार किस तरह का खेल खेलता था। ये बहुत बड़ा खुलासा है। पहले तो जंगलराज की बात सामने आती थी। लेकिन अब तो सबकुछ सामने आ गया है।

आपको बता दें राबड़ी देवी के भाई और लालू यादव के साले सुभाष यादव ने खुलासा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में सीएम आवास में अपरहण की डील होती थी। जिसमें लालू भी शामिल रहते थे। लालू जी ने पूरे बिहार में अपराधी पाल रखे थे। हम लोगों को झूठा ही बदनाम कर दिया। चार-पांच लोग मिलकर बदनाम कर दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें