Hindi Newsबिहार न्यूज़Kidnapping deals used to take place in CM House Brother in law Subhash Yadav serious allegations against Lalu yadav

सीएम हाउस में होती थी किडनैपिंग की डील; साले सुभाष यादव का लालू पर गंभीर आरोप

लालू यादव के साले और राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने आरजेडी चीफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि लालू राज में सीएम आवास में किडनैपिंग की डील होती थी। लाालू डील को लेकर हमारे सामने बातचीत करते थे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 13 Feb 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
सीएम हाउस में होती थी किडनैपिंग की डील; साले सुभाष यादव का लालू पर गंभीर आरोप

बिहार में 2025 चुनावी साल है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साले सुभाष यादव ने बड़ा खुलासा किया है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजद चीफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में सीएम आवास में अपरहण की डील होती थी। जिसमें लालू भी शामिल रहते थे। मुख्यमंत्री आवास में इसको लेकर बैठकें होती थी। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने एक अपहरण के मामले का जिक्र करते हुए इसका खुलासा किया।

उन्होने कहा कि एक किडनैपिंग हुई थी। जिसका आरोप जाकिर हुसैन पर लगा था। जिसको मैं ही पार्टी में लाया था, उसको ये लोग प्रेशर दे रहे थे। इस किडनैपिंग को लेकर शहाबुद्दीन, प्रेमचंद गुप्ता और लालू यादव ने फोन किया था। जाकिर हुसैन से उसे छोड़ने को कहा, लेकिन उसने ये किडनैपिंग की भी नहीं थी। कोई दूसरा आदमी था। सहरसा जिले का रहने वाला था। हमलोग को सब पता था। ये बात जाकिर ने ही मुझे बताई थी। वो अभी भी जिंदा है।

ये भी पढ़ें:लालू परिवार डरा है,कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत पर बोले जायसवाल
ये भी पढ़ें:लालू रहें ना रहें, NDA का आना तय..,RJD सुप्रीमो के बयान पर डिप्टी CM विजय सिन्हा
ये भी पढ़ें:हमलोग के रहते बिहार में बीजेपी कैसे सरकार बना लेगी.., बोले लालू यादव

अपने ऊपर लगे आरोप पर सुभाष यादव ने कहा कि क्या लालू जी को हम लोग बर्बाद किए हैं। हम दोनों भाई बर्बाद किए हैं, चारा घोटाले में क्या हम लोगों का नाम आया, अलकतरा घोटाले में हम लोगों का नाम आया। क्या हम लोग मंत्री थे, जो साइन किए थे। क्या हम लोग अपहरण कराते थे, हम ही लोग जमीन लिखवाए हैं। ये सब काम लालू जी का था, पूरे बिहार में अपराधी पाल रखे थे। हर कोने में उनके अपराधी थे। हम लोगों का काम थोड़े ही था। हम लोगों को झूठा ही बदनाम कर दिया। चार-पांच लोग मिलकर बदनाम कर दिए।

वहीं तेजस्वी यादव की राजनीति के सवाल पर सुभाष यादव ने कहा कि तेजस्वी की कोई राजनीति नहीं है, कोई भविष्य नहीं है, सब खत्म है। 2025 में आरजेडी को एक भी सीट नहीं आएगी, जीरो पर आउट होंगे। जब नेता विरोधी दल नहीं बनिएगा तो क्या होगा। क्या किए हैं तेजस्वी यादव? किसके लिए किए हैं, रोजगार और नौकरी नीतीश कुमार की कलम से मिली है। तेजस्वी के दावे में कोई दम नहीं हैं। सुभाष यादव ने ये भी साफ किया कि आगामी चुनाव में उन्हें कोई राजनीति नहीं करनी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें