गरीबों और जानवरों का निवाला छीना, 15 सालों का हिसाब दें; लालू पर बरसे सम्राट, तेजस्वी पर क्या बोले?
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ऐसे व्यक्ति हैं जिनके परिवार ने 15 सालों तक बिहार के खजाने को लूटा। उन्होंने गरीबों का निवाला छीन लिया और जानवरों के चारा में भी घोटाला कर दिया।
बिहार के डिप्टी सीएम सह भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के नेता सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत उनके पूरे परिवार पर जोरदार हमला किया। दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने गरीबों का निवाला छीनने के साथ साथ जानवरों को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को उन्हें 15 सालों का हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने लालू यादव को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए तेजस्वी यादव पर भी बीपीएससी के आन्दोलनरत अभ्यर्थियों से मुलाकात करने पर निशाना साधा।
दरअसल सम्राट चौधरी इन दिनों दिल्ली में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति के लेकर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है। इसी दौरान उन्होंने प्रेस को संबोधित किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ऐसे व्यक्ति हैं जिनके परिवार ने 15 सालों तक बिहार के खजाने को लूटा। उन्होंने गरीबों का निवाला छीन लिया और जानवरों के चारा में भी घोटाला कर दिया। उन्हें बिहार की जनता को अपने 15 सालों के शासन काल का जवाब देना पड़ेगा। लालू यादव के साथ साथ उनके बेटे, बेटियां, पत्नी समेत सभी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन लोगों के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है और जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। अमित शाह पर गलतबयानी करने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जो मानसिक रूप से जो बीमार हों वे ही ऐसा बयान दे सकते हैं। इस पर क्या कहा जाए।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीती रात कटिहार से लौटकर पटना में आन्दोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से धरना स्थल पर मिलने गए थे। इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव अभी बच्चे हैं। उनको याद नहीं है जब उनके माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी जब बिहार में मुख्यमंत्री थे तो बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। दावा किया कि बीपीएससी परीक्षा में कोई पेपर लीक नहीं हुआ। एक सेंटर पर गड़बड़ी की गई तो एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया। वहां भी मामला टेक्निकल था। और कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई। अगर किसी के पास सबूत है तो लाकर दे। मंगलवार को मेरा जनता दरबार लगता है। एक सबूत लेकर आएं तो सरकार इस पर निर्णय लेने में कोई देरी नहीं करेगी।