Hindi Newsबिहार न्यूज़bjp mla haribhushan thakur bachol said muslim people not come out from home in holi

हरिभूषण ठाकुर बचौल भी गिनाने लगे 52 हफ्ते जुमे की नमाज, बोले- होली में घर से ना निकलें मुसलमान

  • भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जुम्मे की नमाज साल में 52 दिन होता है। होली साल में एक बार होता है। इसलिए बेहतर होगा कि मुस्लिम समाज घर से बाहर नहीं निकलें। वरना कोई रंग लगा देगा तो वे इसका गलत अर्थ लगाएंगे। माहौल भी खराब हो सकता है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 March 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
हरिभूषण ठाकुर बचौल भी गिनाने लगे 52 हफ्ते जुमे की नमाज, बोले- होली में घर से ना निकलें मुसलमान

होली का पर्व नजदीक है और इस समय रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है। इस बार होली जुमे के दिन पड़ रही है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि साल में 52 जुमा आता है लेकिन होली एक दिन। उन्होंने कहा था कि जिनमें होली खेलने की कैपिसिटी ना हो वो घर से ना निकलें और घर पर ही नमाज पढ़ें। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। अब बिहार में बीजेपी के विधायक ने भी जुमे की नमाज की बात करते हुए कहा है कि मुसलमान होली के दिन घर से बाहर ना निकलें।

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जुम्मे की नमाज साल में 52 दिन होता है। होली साल में एक बार होता है। इसलिए बेहतर होगा कि मुस्लिम समाज घर से बाहर नहीं निकलें। वरना कोई रंग लगा देगा तो वे इसका गलत अर्थ लगाएंगे। माहौल भी खराब हो सकता है। बीजेपी विधायक ने कहा कि होली के दिन मुस्लिम भाई लोग घर से बाहर न निकलें। यदि बड़ा दिल है तो ही वह घर से बाहर निकले, यदि कोई हिंदू रंग लगता है तो आप बुरा ना माने। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा साल में 52 बार जुम्मे अदा की जाती है। होली साल में एकबार आता है। इसलिए मुस्लिम भाइयों को उस दिन रंग लगता है तो बुरा न माने।

ये भी पढ़ें:राह रोक रंगदारी मांगने लगे 4 किशोर, इनकार पर नाबालिग को चाकू से गोद मार डाला
ये भी पढ़ें:बिहार में एनकाउंटर, कुख्यात मिश्रा समेत दो को लगी पुलिस की गोली

बता दें कि जुमे के दिन होली पड़ने को लेकर उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अलग-अलग अपील की है। बरेली में मौलाना ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वो दोपहर दो बजे के बाद नमाज पढ़ें। इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि होली वाले दिन मुस्लिम सिर्फ तीन-चार घंटे सड़क और गलियों में ना निकलें। इतना ही नहीं उन्होंने दुसरे समुदाय के लोगों से अपील की है कि कोई भी रोजादार मुसलमान या हिजाब पहनी हुई महिला पर रंग ना डाले।

ये भी पढ़ें:स्टेट हाइवे पर भी टोल टैक्स देने के लिए रहें तैयार, पथ निर्माण विभाग का प्लान

विधानसभा परिसर में अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार में भाईचारा कायम है। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुसलमानों के दुकान से सामान की खरीदारी नहीं किये जाने को मंत्री ने निरर्थक बताया। कहा कि सभी लोग मिलकर पर्व - त्योहार मनाएंगे।

RJD ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि बीजेपी, आरएसएस के जो लोग हैं वो भारतीय सौहार्द को हमेशा से बिगाड़ते आए हैं और आज भी बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। लेकिन देश के सभी धर्म-जाति के लोग इनके बहकावे में नहीं आएंगे और सभी लोग मिल जुल कर अपना पर्व-त्योहार मनाने का काम करेंगे। इन लोगों का यही आदत ही है। इन लोगों के दिमाग में ही बैठ गया है कि देश को बांटो और नफरत फैलाओ। लेकिन देश को बांटने से देश बंटेगा नहीं और नफरत फैलाने से इनके झांसे में किसी धर्म के लोग नहीं आएंगे।

JDU ने क्या कहा…

जदयू के नेता और बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि धर्म और त्योहार अपनी रुचि से मनाया जाता है। जिसको जिस तरह के धर्म में आस्था और जिस तरह के त्योहार में जिसको आस्था है वो मनाना चाहिए। यहीं अच्छा होगा। लोग अपनी इच्छा के अनुसार धर्म और त्योहार को चुनते हैं तथा खुशी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि हरिभूषण ठाकुर के अपने विचार हो सकते हैं लेकिन सभी धर्म के लोगों को अपनी खुशी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।