Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP launches Bihar assembly elections 2025 theme video song featuring Narendra Modi Nitish Kumar

चमके बिहार, गमके बिहार; बीजेपी के चुनावी थीम सॉन्ग में मोदी और नीतीश साथ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बीजेपी ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। 3.43 मिनट के इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को पांच बार एक साथ दिखाया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 18 March 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
चमके बिहार, गमके बिहार; बीजेपी के चुनावी थीम सॉन्ग में मोदी और नीतीश साथ

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक थीम वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया है। बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। वीडियो को 'चमके बिहार-गमके बिहार, अमृतकाल में दमके बिहार’ नाम दिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही बिहार बीजेपी के वरीय नेताओं को दिखाया गया है।

बीजेपी के चुनावी थीम सॉन्ग में पार्टी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों और केंद्र की योजनाओं का विस्तार से दिखाया है। 3 मिनट 43 सेकंड के इस वीडियो में बिहार के विकास की झलक दिखाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को पांच बार एक साथ दिखाया गया है। वीडियो में डबल इंजन सरकार होने से बिहार को क्या लाभ हुआ है, इसे भी दर्षाया गया है।

ये भी पढ़ें:'नीतीश जी के राज में विधायक हिजड़ा हो गईल', बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल

बीजेपी ने इस वीडियों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अंत्योदय योजना जैसी केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं का जिक्र किया है। साथ ही, बिहार के विकास कार्यों पर भी जोर दिया गया है, जिसमें पटना एम्स, पटना मेट्रो, महात्मा गांधी सेतु, बिहार म्यूजियम, नालंदा विश्वविद्यालय, मखाना की ब्रांडिंग और राजगीर इंटरनेशनल स्टेडियम को शामिल किया गया है। पूर्ववर्ती सरकारों में बिहार की क्या स्थिति थी, यह भी वीडियो में दिखाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें