Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP call Prashant Kishore RJD B team Quote Same method just changed the face

बीजेपी ने प्रशांत किशोर को क्यों बताया आरजेडी की B टीम? बोली- तरीका वही, बस चेहरा बदला

बिहार बीजेपी ने प्रशांत किशोर को आरजेडी की बी टीम करार दिया है। और कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति से हिन्दुओं के प्रतिनिधित्व को घटाने के लिए राजद की टीम B की रणनीति से बिहार सचेत रहे। तरीका वही है, बस चेहरा बदला है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 2 Sep 2024 12:13 PM
share Share

जनसुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के उस बयान पर बीजेपी हमला है। जिसमें पीके ने आरजेडी को चैलेंज देते हुए कहा था कि अगर राजद खुद को मुसलमानों का हमदर्द और रहनुमा समझती है। तो उनकी आबादी के हिसाब से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए। और जहां भी आपके (राजद) मुस्लिम उम्मीदवार जीते हुए हैं, उन्हें आप खड़ा करें, हम वहां मुस्लिम नहीं, हिंदू प्रत्याशी उतारेंगे। जिस पर अब बीजेपी ने प्रशांत किशोर को आरजेडी की बी टीम बताते हुए बिहार की जनता को सचेत रहने की हिदायत दी है।

बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए लिखा कि तरीका वहीं है, बस चेहरा बदला है! तुष्टिकरण की राजनीति से हिन्दुओं के प्रतिनिधित्व को घटाने के लिए राजद की टीम "B" के रणनीति से बिहार सचेत रहे।

प्रशांत किशोर के इस बयान को बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति से जोड़ देख रही है। और हिंदुओं के प्रतिनिधित्व को घटाने की बात कह रही है। बिहार बीजेपी ने अपने ट्वीट में प्रशांत किशोर का 11 सेकेंड का वीडियो भी अटैच किया है। जिसमें पीके ने ये बात कही। हालांकि प्रशांत किशोर ये भी कह चुके हैं कि उनकी लड़ाई एनडीए से है, आरजेडी तो रेस में ही नहीं हैं। लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए 176 सीटों पर आगे है। राजद कहीं नहीं है। न 3 में न 13 में है।

ये भी पढ़े:महिला के बाद मुस्लिम पर पीके का दांव, विस चुनाव में 40 टिकट का ऐलान

जनसुराज के संस्थापक कह चुके हैं कि बिहार में मुसलमानों की आबादी के हिसाब से कम से कम 40 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट्स को लड़ने का मौका मिलना चाहिए। इससे पहले पीके ने ऐलान किया था कि जनसुराज बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, और कम से कम 40 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे।

एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने बताया कि 2 अक्टूबर को जनसुराज राजनीतिक दल बनेगा। इसमें एक साथ 1 करोड़ लोग आएंगे। यह ऐसा पहली बार होगा, जब कोई पार्टी बनाने के लिए ही 1 करोड़ लोग आगे आएंगे। हम अलग-अलग वर्गों से बात कर रहे हैं। हमारी मूलभावना है कि सभी को साथ लेकर दल बनाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें