Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihta Surya Mandir Chhath Puja celebration in Confusion Air force officils closed gate due to leopard movement

बिहटा के सूर्य मंदिर में छठ पूजा पर लगा ग्रहण, तेंदुए के कारण एयरफोर्स अधिकारियों ने बंद किया गेट

बिहटा वायुसेना केंद्र के अंदर स्थित सूर्य मंदिर की ओर जाने वाली सड़क के आसपास तेंदुए का मूवमेंट दिखने से इस बार यहां छठ पूजा पर ग्रहण लगता दिख रहा है। एयरफोर्स के अधिकारियों ने गेट बंद कर दिया है, जिससे छठ पूजा की तैयारियां नहीं शुरू हो पाई हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 2 Nov 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पटना जिले में बिहटा वायुसेना केंद्र के अंदर स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में इस बाहर छठ पूजा पर ग्रहण लग गया है। इस क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी होने की वजह से छठ पूजा पर असमंजस की स्थिति बन गई है। एयरफोर्स के अधिकारियों ने सूर्य मंदिर में छठ पूजा की तैयारियों पर रोक लगाते हुए गेट बंद कर दिया है। इससे हजारों श्रद्धालुओं निराश हो गए हैं। बिहटा वायुसेना केंद्र के क्षेत्र में गोखुलपुर गांव में बहुत प्राचीन सूर्य मंदिर स्थित है। यहां हर साल धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

एयरफोर्स प्रशासन ने आम लोगों के गेट के अंदर प्रवेश करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इसके बाद ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सूर्य मंदिर की पौराणिक कहानी है। मुगलकाल से ही यहां दूर-दूर से व्रती मन्नत पूरी होने पर छठ पूजा करने आते हैं।Jaye

ये भी पढ़ें:पैसा खत्म, बिजली बंद; छठ से पहले लाखों लोग परेशान, ऐसे करें स्मार्ट मीटर रिचार्ज

जिला वन्य पदाधिकारी गौरव ओझा ने शुक्रवार को बताया कि एयरफोर्स प्रशासन की ओर से शनिवार को बैठक होगी। तेंदुए का मूवमेंट मंदिर वाली सड़क के आसपास के जंगल में लगातार दिख रहा है। सीसीटीवी कैमरे से लगातार उसे देखा जा रहा है। वह कुछ ही सेकंड के लिए कैमरे में कैद हो रहा है, इस कारण उसकी सीमा का पता नहीं चल पा रहा है। रेस्क्यू टीम लगातार काम कर ररही है। प्रयास किया जा रहा है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें