बिहटा के सूर्य मंदिर में छठ पूजा पर लगा ग्रहण, तेंदुए के कारण एयरफोर्स अधिकारियों ने बंद किया गेट
बिहटा वायुसेना केंद्र के अंदर स्थित सूर्य मंदिर की ओर जाने वाली सड़क के आसपास तेंदुए का मूवमेंट दिखने से इस बार यहां छठ पूजा पर ग्रहण लगता दिख रहा है। एयरफोर्स के अधिकारियों ने गेट बंद कर दिया है, जिससे छठ पूजा की तैयारियां नहीं शुरू हो पाई हैं।
बिहार के पटना जिले में बिहटा वायुसेना केंद्र के अंदर स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में इस बाहर छठ पूजा पर ग्रहण लग गया है। इस क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी होने की वजह से छठ पूजा पर असमंजस की स्थिति बन गई है। एयरफोर्स के अधिकारियों ने सूर्य मंदिर में छठ पूजा की तैयारियों पर रोक लगाते हुए गेट बंद कर दिया है। इससे हजारों श्रद्धालुओं निराश हो गए हैं। बिहटा वायुसेना केंद्र के क्षेत्र में गोखुलपुर गांव में बहुत प्राचीन सूर्य मंदिर स्थित है। यहां हर साल धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
एयरफोर्स प्रशासन ने आम लोगों के गेट के अंदर प्रवेश करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इसके बाद ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सूर्य मंदिर की पौराणिक कहानी है। मुगलकाल से ही यहां दूर-दूर से व्रती मन्नत पूरी होने पर छठ पूजा करने आते हैं।Jaye
जिला वन्य पदाधिकारी गौरव ओझा ने शुक्रवार को बताया कि एयरफोर्स प्रशासन की ओर से शनिवार को बैठक होगी। तेंदुए का मूवमेंट मंदिर वाली सड़क के आसपास के जंगल में लगातार दिख रहा है। सीसीटीवी कैमरे से लगातार उसे देखा जा रहा है। वह कुछ ही सेकंड के लिए कैमरे में कैद हो रहा है, इस कारण उसकी सीमा का पता नहीं चल पा रहा है। रेस्क्यू टीम लगातार काम कर ररही है। प्रयास किया जा रहा है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए।