स्मार्ट मीटर में पैसा खत्म, तो बिजली बंद; छठ पूजा से पहले लाखों उपभोक्ता परेशान, ऐसे करें रिचार्ज
स्मार्ट मीटर ऐप में रिचार्ज न होने से लाखों उपभोक्ताओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। छठ पूजा से पहले रिचार्ज खत्म होने पर उनके घर की बिजली गुल होने की आशंका है। हालांकि, वेबसाइट और बिजली कंपनी के काउंटर पर रिचार्ज की सुविधा चालू है।
बिहार के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को छठ पूजा से पहले परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के स्मार्ट मीटर ऐप में तकनीकी समस्या आ गई है। इस कारण बिजली उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने में परेशानी आ रही है। ऐप से रिचार्ज बंद होने से लोगों के घरों में बिजली कटने की आशंका बढ़ गई है। बिजली कंपनी के स्तर से ऐप में आई खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, तब तक बिजली उपभोक्ताओं को वेबसाइट के जरिए या फिर कंपनी के काउंटर पर जाकर रिचार्ज करने की अपील की गई है।
दरअसल, बिहार में छठ पूजा के दौरान ऊर्जा विभाग ने राज्यभर में बिना किसी रुकावट के चार दिन बिजली की आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी जिलों में बिजली के तारों का मेंटनेंस किया जा रहा है। जहां-जहां खराबी है, वो दूर की जा रही है। इस बीच स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मोबाइल ऐप में तकनीकी खराबी आ गई है। इससे बिजली कंपनी के पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता ऐप से स्मार्ट मीटर का रिचार्ज करते हैं।
दूसरी ओर, छठ महापर्व में कंपनी ने निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत युद्धस्तर पर तार बदले गए हैं। पोल को दुरुस्त किया गया है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में केबल तार लगाए गए हैं ताकि कोई अनहोनी न हो सके। शुक्रवार को बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने छठ महापर्व में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सभी अंचलों के अधीक्षण अभियंता और प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।