Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफMunger-Jamui Cooperative Bank to Operate Like Commercial Banks Installs ATMs in Sheikhpura

वाणिज्यक बैंकों की तरह ही काम करेगा दी मुंगेर-जमुई सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक

दी मुंगेर-जमुई सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक अब वाणिज्यक बैंकों की तरह काम करेगा। शेखपुरा में दो स्थानों पर एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी, जहां सभी बैंकों के एटीएम कार्ड से नकदी निकासी हो सकेगी। बैंक की वार्षिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 31 Aug 2024 05:40 PM
share Share

वाणिज्यक बैंकों की तरह ही काम करेगा दी मुंगेर-जमुई सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक शेखपुरा में बैंक दो स्थानों लगायेगी एटीएम मशीन, वार्षिक आमसभा में कई प्रस्ताव पारित चार जिलों के सहकारिता विभाग से जुड़े लोग आमसभा में हुए शामिल फोटो 31 शेखपुरा 01 - शहर के टाउन हॉल में शनिवार को दी मुंगेर-जमुई सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक की आमसभा की शुरुआत करते अधिकारी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दी मुंगेर-जमुई सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक अब वाणिज्यक बैंकों की तरह ही काम करेगा। इसके तहत शेखपुरा में बैंक द्वारा दो स्थानों पर एटीएम मशीनें लगायी जाएंगी। इसमें सभी बैंकों के एटीएम कार्ड से रुपए की निकासी हो सकेगी। यह प्रस्ताव शनिवार को शहर के टाउन हॉल में बैंक की वार्षिक आमसभा में सर्वसम्मति से पास किया गया। अध्यक्ष मिन्टु देवी ने बैंक का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसमें कहा गया कि चार जिलों के पैक्स एवं व्यापार मंडलों को धान की खरीद के लिए 30680.02 लाख रुपये का श्रण दिया गया है। एनपीए श्रण में भी 102.37 लाख की वसूली की गई। बैंक अभी भी घाटे में है। परंतु, पिछले साल से एनपीए की राशि सात करोड़ कम होकर 4036.17 लाख रह गयी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बैंक हर दिन नया खाता खोलने का काम करेगा। इसके अलावा छोटे - छोटे श्रण देने, माइक्रो एटीएम की सुविधा देने, जमालपुर, बरियारपुर, लक्ष्मीपुर, सिकंदरा, बरबीघा एवं शेखपुरा शाखाओं को मॉडल शाखा के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अभी बैंक के पास एक अरब 20 करोड़ 61 लाख 2356 रुपया है। नालंदा जिले के अस्थावां विधायक जीतेंद्र कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में कोऑपरेटिव बैंक भी अग्रणी बैंकों में शुमार होगा। समारोह को एडीएम सियाराम सिंह, उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, अमरेश कुमार, मुकेश यादव, मिथिलेश कुमार, कुंदन यादव, शंकर यादव, नरेश पासवान, कोको सहनी एवं निर्मला देवी ने भी संबोधित किया। जबकि, मंच का संचालन वीरेंद्र शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें