Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफElection Preparations in Sheikhpura Voter List Revision and Training for Poll Workers

शेखपुरा 01

शेखपुरा में वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक हुई। अधिकारियों ने बूथ लेबल एजेंट्स की तैनाती और नए वोटर्स के नाम जोड़ने की अपील की। 17 सितंबर तक दावे और आपत्तियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 8 Sep 2024 04:42 PM
share Share

वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक प्रारुप का हुआ प्रकाशन 08 शेखपुरा 01 राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते अधिकारीगण शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में राजनीतिक दलों से जिला के सभी बूथों पर बूथ लेबल एजेंट तैनात करने की अपील की है। डीडीसी की अध्यक्षता में शनिवार की शाम को कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार कक्ष में बैठक हुई जिसमें सीपीआई के प्रभात पांडेय, राजद के शिव कुमार सिंह, भाजपा के सुधीर विंद सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। डीपीआरओ सौरव भारती ने बताया कि बैठक में वोटर लिस्ट के प्रारुप का प्रकाशन किया गया। जबकि 17 सितंबर तक दावा और आपति लिया जायेगा तथा 25 सितंबर तक दावा ओर आपति का निपटारा किया जायेगा। बैठक में डीडीसी संजय कुमार ने राजनीतिक दलों से वोटर लिस्ट में अािक से अधिक लोगों का नाम जुडवाने की भी अपील की। इसके साथ बूथों के युक्तिकरण पर भी चर्चा की गई। डीपीआरओ ने बताया कि नये बूथों के गठन का प्रस्ताव भी पांच अक्टूबर तक राज्य निर्वाचन आयोग को दे दिया जाना है। राजनीतिक दलों से नया नाम जुड़वाने के लिए आंनलाइन आवेदन देने की भी अपील की है। आवेदन के साथ दस्तावेज भी देने को कहा गया है। एसडीओ व डीसीएलआर बने निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ को शेखपुरा विधानसभा का और डीसीएलआर को बरबीघा विधानसभा का निर्वाचाी पदाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही सभी बीडीओ को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बूथों पर विशेष कैंप लगाकर नये वोटरों का नाम जोड़ने का काम किया जायेगा। एक जनवरी 2025 को अहर्ता मानकर 18 वर्ष आयु पूरा करने वाले नये वोटरों का नाम जोड़ने का काम किया जायेगा। 10 जर्जर भवनों में है बूथ मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण में पाया गया कि 10 जर्जर भवन मे भी बूथ है। डीपीआरओ ने बताया कि जर्जर भवन में बने बूथों का युक्तिकरण किया जायेगा। शेखपुरा विधानसभा में चार और बरबीघा विधान सभा में छह जर्जर भवन में बूथ है। 1400 से अधिक वोट वाले शेखपुरा में 11 तो बरबीघा में 14 बूथ है। वोटरों को शिफ्टिंग करने की भी पहचान की गई है। शिफ्टिंग वोटर वाले शेखपुरा में सात और बरबीघा में 10 बूथ है। बैठक में एसडीओ राहुल सिंहा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। 2 मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण बरबीघा जीविका और घाटकुसुम्भा मत्स्यजीवि सहयोग समिति का वोट मंगलवार को 08 शेखपुरा 02 प्रशिक्षण लेते मतदानकर्मीगण शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बरबीघा के जीविका समुह और घाटकुसुम्भा मत्स्य जीवि सहयोग समिति के लिए मंगलवार को मतदान कराया जायेगा। मतदान को लेकर मतदानकर्मियों को जिला सहकारिता कार्यालय के सभागार कक्ष में मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पी 1, पी 2 और पी 3 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए बरबीघा और घाटकुसुम्भा के सीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। डीसीओ ने बताया कि 10 सितंबर को मतदान के लिए बरबीघा प्रखंड काया्रल्य पर छह बूथ तो घाटकुसुम्भा में एक बूथ बनाया गया है। वोट के बाद उसी दिन शाम में गिनती कर परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा। जीविका के मतदान के लिए चार हजार वोटर है तो मत्स्य जीवि के लिए 406 वोटर वोट डालने का काम करेंगे। 3 आरिफ अहसन शेखपुरा के 24वां डीएम बने वुधवार को करेंगे पदभार ग्रहण शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आरिफ अहसन को शेखपुरा का नया जिलाधिकारी बनाया है। आरिफ अहसन शेखपुरा के 24वां डीएम बने है। फिलहाल अभी ये नगर एवं आवास विभाग में तैनात थे। प्रशासनिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार वुधवार को नये डीएम अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वही शेखपुरा के निवर्तमाल डीएम जे प्रियदर्शनी को भू अभिलेख का निदेशक बनाया गया है। 4 फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर सभापति बनी रश्मि कुमारी पर गाज गिरना तय राज्य निर्वाचन आयोग में 12 सितंबर को होगी अंतिम सुनवाई सभापति के सास को नोटिस कराया गया हस्तगत शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता श्राजनीतिक पहुंच और कानुनी दांव पेंच से सभापति की कुर्सी पर अबतक बरकरार शेखपुरा नगर सभापति रश्मि कमारी की कुर्सी जानी तय हो गई हैं। समान्य प्रशासन विभाग और सीआईडी की ओर से भी अंतिम जांच रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी गई है। सभी रिपोर्ट मिलने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की है। इसके लिए आयोग की ओर से शिकायतकर्ता शुक्ला देवी और सभापति रश्मि कुमारी को नोटिस निर्गत किया था। नप के कर्मी नोटिस हस्तगत कराने के लिए सभापति का काफी चक्कर लगाया और अंत में सभापति की सास को नोटिस हस्तगत कराया गया है। नोटिस में 12 सितंबर को स्वयं या अपने बकील के माध्यम से पक्ष रखने को कहा गया है। जानकारों की माने तो जो साक्ष्य उपलब्ध है उसमें सभापति की कुर्सी जानी तय मानी जा रही है। हलांकि अब कोर्ट से कानुनी दांव पेंच के माध्यम से कुर्सी बचाने का खेल होने की संभावना है। बताते चले कि फर्जी प्रमाणपत्र पर सभापति बनी रश्मि कुमारी के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग मं वाद संख्या 08/ 2023 दर्ज है। सुनवाई के लिए 12 सितंबर को 3.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। मुसहर जाति के प्रमाणपत्र पर चुनाव में मिली थी जीत रश्मि कुमारी का मैका नालंदा जिला के विंद थाना के बरहोग गांव में है। सभापति गांव के महेंद्र प्रसाद की पुत्री है और जाति कुर्मी है। शेखपुरा नगर सभापति का सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व था। सभापति ने पटना के दनियावां अंचल से बने रश्मि कुमारी, पिता महेंन्द्र प्रसाद, माता बचनवा देवी, गा्रम सलारपुर जिला पटना और जाति मुसहर के प्रमाणपत्र पर चुनाव लड़ी और जीत का परचम लहराया था। बाद में जब इस फर्जी जाति का प्रमाण पत्र का भंडाफोड़ हुआ तो शेखपुरा विधायक के दिये गये आवेदन पर पटना डीएम ने इसकी जांच कराई तो जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। इसके बाद प्रमाणपत्र निरस्त कर दनियावां थाना में रश्मि कुमारी के खिलाफ 420 का मुकद्मा भी दर्ज हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग में वाद दायर होने पर आयोग ने समान्य प्रशासन विभाग और सीआईडी से रिपोर्ट तलब किया था। इसके बाद अब जाकर आयोग के द्वारा अंतिम सुनवाई के लिए नोटिस निर्गत किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें