Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफCultural Programs Celebrate Teacher s Day at Schools in Bihar Sharif

शिक्षक दिवस पर स्कूलों में हुए कई कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों ने बांधा समा शिक्षक दिवस पर स्कूलों में हुए कई कार्यक्रम शिक्षक दिवस पर स्कूलों में हुए कई कार्यक्रम

शिक्षक दिवस पर स्कूलों में हुए कई कार्यक्रम
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 6 Sep 2024 03:13 PM
हमें फॉलो करें

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों ने बांधा समा फोटो: प्राइवेट स्कूल-बिहारशरीफ के ब्रिलियंट ग्रुप में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षक दिवस पर विभिन्न स्कूलों में गुरुवार की देर शाम तक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। शहर के ब्रिलियंट ग्रुप के सभागार में शिक्षकों व छात्रों ने डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डायरेक्टर डॉ. धनंजय कुमार व अध्यक्ष डॉ. शशिभूषण कुमार ने कहा कि यह शिक्षकों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक पढ़ाने के साथ छात्रों के चरित्र व व्यक्तित्व के निर्माण में भी भूमिका निभाते हैं। बच्चों ने नृत्य नाटिका व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संचालन रंजय कुमार सिंह ने किया। म्यूजिकल चेयर राउंड समेत कई आयोजन किये गये। मौके पर किशोर कुमार पांडेय, विजय कुमार, पवन कुमार, एसके गांगुली, राजकुमार सिंह, अभिषेक कुमार, राज किशोर सिंह, मिथिलेश कुमार, सतीश कुमार पांडेय, नाजिया खान आदि मौजूद थी। इंटर क्लास म्यूजिक कंपटीशन बना आकर्षण: पावापुरी के ग्लोबल पब्लिक स्कूल में इंटर क्लास म्यूजिक कंपटीशन आकर्षण का केन्द्र बना रहा। छात्रों ने शास्त्रीय, लोकगीत व बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति दी। निदेशक मुकेश कुमार व प्रिंसीपल अम्बरीश रंजन पाठक ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रतियोगिता में छात्रों का मूल्यांकन उनके सुर, लय व प्रस्तुति के आधार पर किया गया। निर्णायक मंडल ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व ट्राफी प्रदान की। छात्रों ने शिक्षकों का किया सम्मान: अस्थावां प्रखंड के मुस्तफापुर गांव स्थित एनएसएन पब्लिक स्कूल में छात्रों ने शिक्षकों को सम्मानित किया। निदेशक कुमार रणवीर सिंह ने कहा कि शिक्षित आदमी ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखायी। आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार, रितिका कुमारी, आकांक्षा कुमारी, हर्षिता कुमारी ने अपनी कला से सबको आकर्षित किया। मौके पर राजीव कुमार, आनंद कुमार, ईं. विनय कुमार, विपिन कुमार, अफरोज आलम, सुरुची कुमारी, गुलशन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें