Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Narendra Modi appeals Jharkhand voters to cast votes in first phase assembly elections

नरेंद्र मोदी ने दरभंगा से झारखंड को साधा, पीएम ने की वोटरों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स के शिलान्यास समारोह से झारखंड में चल रहे पहले चरण के मतदान में वोटरों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 13 Nov 2024 12:18 PM
share Share

बिहार में दूसरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण की आधारशिला रखने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा से झारखंड के विधानसभा चुनाव को साधा है। अपने भाषण की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने झारखंड में चल रहे पहले चरण के मतदान के बीच मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की है। मोदी ने कहा- “आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं। मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें।”

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 43 सीटों पर वोटिंग चल रही है। बाकी 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। सबके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में झारखंड के बाद बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कहा मिथिला की बेटी शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शारदा सिन्हा ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की अतुलनीय सेवा की है। महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह शारदा सिन्हा ने अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अदभुत है।

Modi Darbhanga AIIMS LIVE: पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी, बोले- मैंने एक गारंटी पूरी कर दी

प्रधानमंत्री ने दरभंगा में एम्स के निर्माण कार्य की नींव रखने के साथ ही कुल 25 परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमि पूजन और उद्घाटन किया है। एम्स के भूमि पूजन के साथ ही मोदी ने राज्य को रेलवे लाइन, रेलवे स्टेशन, हाइवे जैसी 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया है। इन योजनाओं में दरभंगा में रेलवे बाइपास लाइन शामिल है जिससे दरभंगा और मिथिलांचल के लोगों को काफी सहूलियत होगी। पटना में राज्य का पहला एम्स पहले से चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें