Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar treasury to be filled with mineral mining auction in October Nitish government will make money

खनिज खनन से भरेगा बिहार का खजाना; अक्टूबर में माइनिंग नीलामी, नीतीश सरकार की चांदी

बिहार के तीन जिलों में खनिज ब्लॉक की अक्टूबर में नीलामी होने जा रही है। इससे नीतीश सरकार की चांदी होने वाली है। सरकार को नीलामी से 5000 करोड़ की आमदनी की उम्मीद है।

Jayesh Jetawat पटना, भाषाWed, 4 Sep 2024 05:11 PM
share Share

खनिज के खनन से बिहार सरकार अपना खजाना भरने वाली है। अक्टूबर में रोहतास, गया और जमुई जिले में खनिज ब्लॉक की नीलामी होने जा रही है। इससे राज्य सरकार को लगभग 5000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मिहिर कुमार सिंह ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें हाल ही में नीलाम किए गए ब्लॉक भी शामिल हैं। रोहतास में पिपराडीह-भुरवा खनिज ब्लॉक एवं चुटिया-नौहट्टा ब्लॉक में 12.46 वर्ग किलोमीटर गैर-वन क्षेत्रों में 88.38 टन ग्लौकोनाइट की खदान नीलाम की गई है। इसके अलावा गया जिले में क्रोमाइट, निकल, प्लेटिनम ग्रुप ऑफ एलिमेंट्स युक्त चट्टानें हाल ही में नीलाम की गई हैं।

एसीएस मिहिर कुमार ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बिहार में अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त लोगों पर प्रभावी निगरानी रखने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। इसके लिए संबंधित प्राधिकार से अपने खनन अधिकारियों, निरीक्षकों और उससे ऊपर के अधिकारियों को मजिस्ट्रेट अधिकार देने का अनुरोध किया गया है।

ये भी पढ़े:नीलामी से होती है IAS-IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग, तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला

उन्होंने कहा कि अगर हमारे अधिकारियों को मजिस्ट्रेट अधिकार दिए जाते हैं, तो विभाग अवैध खनन गतिविधियों की जांच करने में अधिक स्वतंत्र और प्रभावी ढंग से काम कर सकेगा। राज्य में बालू माफिया की तरफ से हिंसक हमलों की घटनाएं देखने को मिली हैं जिसमें पुलिसकर्मी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घायल हुए हैं। ऐसी घटनाएं मुख्य रूप से पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सारण और वैशाली जिलों से सामने आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग के ‘सशस्त्र खनन पुलिस’ बनाने के प्रस्ताव को राज्य सरकार से संबंधित प्राधिकार ने स्वीकार नहीं किया। विभाग कुछ जिलों में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य पुलिस के साथ समन्वय में काम कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें