ड्रग्स तस्करी का सेफ जोन बना बिहार? मोतिहारी और पूर्णिया से 8 करोड़ के स्मैक-हेरोइन जब्त; 7 गिरफ्तार
कार्रवाई में 8 करोड़ के स्मैक और हेरोइन जब्त किए गए हैं। बरामद माल के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मोतिहारी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से सात करोड़ की हेरोइन जब्त किया है तो पूर्णिया में एक करोड़ का स्मैक बरामद किया गया है।
ड्रग्स के तस्करों के लिए बिहार सेफ जोन बनता जा रहा है। राज्य के दो जिलों से जांच एजेंसियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में 8 करोड़ के स्मैक और हेरोइन जब्त किए गए हैं। बरामद माल के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक मोतिहारी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से सात करोड़ की हेरोइन जब्त किया है तो पूर्णिया में एक करोड़ का स्मैक बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक स्मैक के कारोबार पर पूर्णिया पुलिस ने अब तक सबसे बड़ा प्रहार किया है। अनुमानित एक करोड़ बाजार मूल्य के कुल 5.190 ग्राम स्मैक के साथ पूर्णिया के दो बड़े तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्मैक के मामले में पूर्णिया पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों की सम्पत्ति विवरणी खंगाल कर अपराध से अर्जित सम्पत्तियों को जब्त किया जाएगा। धराए आरोपियों की पहचान मरंगा थाना के नेवालाल निवासी रिक्की सिंह एवं सदर थाना के खुश्कीबाग निवासी रौनक कुमार के रूप में की गयी है। इनके पास से 50 स्मैक की 50 पैकेट के अलावा 2050 रूपये भारतीय तथा 50 रूपये नेपाली करेंसी बरामद की गयी है। पुलिस ने यह कार्रवाई पूर्णिया में स्मैक की लम्बी डील के मिले इनपुट के आधार पर की है।
देर रात पुलिस ने की कार्रवाई एसपी ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई देर रात 215 बजे का आसपास बेलौरी स्थित एनएच 31 के ओवर ब्रीज पर की गयी। रात्रि गश्ती को निकली पुलिस को मरंगा की ओर से एक कार आती हुई दिखाई। पुलिस को देखकर पहले तो कार धीमी हुई, फिर घुमाकर चालक इसे रफ्तार पकड़ाने का प्रयास करने लगा। पुलिस जब कार की ओर लपकी तो उसमें सवार भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। कार से 04 मोबाइल फोन, नकद, 01 पैन कार्ब, 02 आधारकार्ड, 02 एटीएम कार्ड तथा 01 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए। धराए आरोपियों ने मणिपुर से स्मैक लाने की बात कबूली है।
इधर मोतिहारी पुलिस और एनसीबी की छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है। टीम ने पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स तस्करों के पास से दो किग्रा हेरोइन व ब्राउन शुगर बनाने वाला केमिकल बरामद किया गया है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि इसमें दो तस्करों को छतौनी थाना क्षेत्र से व तीन तस्करों को रामगढवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात करोड़ रुपए बताया जा रहा है। गिरफ्तार तस्करों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूर्व में भी इनका अपराधिक इतिहास रहा है। मामले में एक एसआइटी का गठन किया गया है, जो तस्करों का बैकवॉर्ड व फॉरवार्ड लिंकेज खंगालेगी।
इन तस्करों की गिरफ्तारी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार पांच तस्करों में दो वैशाली जिला के रहनेवाले हैं। इसमें वैशाली जिला के बिहारी बिठौला निवासी रत्नेश कुमार मिश्र व वैशाली थाना क्षेत्र के रोहना गांव निवासी धर्मवीर कुमार पाण्डेय है। जबकि पूर्वी चंपारण जिला के रामगढवा थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ रुपेश, लक्ष्मीपुर गांव निवासी सर्वेश यादव तथा योगवलिया गांव निवासी रंजरत प्रसाद यादव शामिल है।