Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejaswi yadav should debate on Bihar development Dilip Jaiswal open challenge Lalu also targeted

हिम्मत है, तो बिहार के विकास डिबेट पर करें तेजस्वी; दिलीप जायसवाल का खुला चैलेंज, लालू को भी लपेटा

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष के नेता के पास कोई मुद्दा नहीं है। मैंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनौती दी है, कि अगर हिम्मत है तो बिहार के विकास पर हमसे डिबेट करके देख लें। जायसवाल ने आरजेडी चीफ लालू यादव पर भी निशाना साधा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 19 April 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
हिम्मत है, तो बिहार के विकास डिबेट पर करें तेजस्वी; दिलीप जायसवाल का खुला चैलेंज, लालू को भी लपेटा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार के महिला संवाद कार्यक्रम पर हमला बोला। उन्होने इसे सरकारी खजाने की लूट और जनता के पैसे पर चलाया जाने वाला चुनावी अभियान करार दिया। है। जिस पर बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया। उन्होने कहा, कि मैंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनौती दी है, कि अगर हिम्मत है तो बिहार के विकास पर हमसे डिबेट करके देख लें। विपक्ष के नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है।

जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी के पिताजी लालू प्रसाद चारा का इतना पैसा लेकर बैठ गए हैं। अगर वही पैसा लौटा दे, तो बिहार को दिक्कत नहीं होगी। वहीं इस मामले पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी हमला बोला है। उन्होने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले यह बताना चाहिए कि बिना काम किया वो कैसे करोड़पति हो गए। क्यों कोर्ट के द्वारा उन्हें बार-बार बुलाया जाता है? इस पर वह बयान क्यों नहीं देते हैं।

ये भी पढ़ें:महिला संवाद के बहाने लूट,सरकारी खर्चे से चुनावी कैंपेन; नीतीश पर तेजस्वी का अटैक
ये भी पढ़ें:तेजस्वी के आरोपों पर जदयू का पलटवार, संजय झा ने पूछा- बिना काम करोड़पति कैसे बने
ये भी पढ़ें:तेजस्वी की कोऑर्डिनेशन कमिटी में कांग्रेस और लेफ्ट से कौन-कौन होगा?

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि सरकारी खजाने के पैसे से एनडीए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। महिला संवाद कार्यक्रम पर 225 करोड़ रुपये जनता का पैसा खर्च किया जा रहा है,जिसके माध्यम से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने राज्य में संस्थागत भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया।

उन्होने कहा कि बिहार में रेड में आए दिन करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं। कहीं एक इंजीनियर के घर रेड पड़ती है तो करोड़ों रुपये मिलते हैं। आखिर ये पैसा कहां से आता है? उन इंजीनियरों पर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई EOU ने केस क्यों नहीं किया?

अगला लेखऐप पर पढ़ें