BPSC आंदोलन के बीच आरिफ मोहम्मद खान बिहार पहुंचे, AMU के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं नए गवर्नर
- बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर पटना में चल रहे आंदोलन के बीच राज्य के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पटना पहुंच गए हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 13 दिसंबर को ली गई संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर उसे दोबारा कराने की मांग को लेकर पटना में चल रहे छात्र-छात्राओं के विरोध और प्रदर्शन के बीच राज्य के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पटना पहुंच गए हैं। अपने दौर के क्रांतिकारी नेता रहे आरिफ मोहम्मद खान कॉलेज के दिनों में खुद छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं। आरिफ मोहम्मद खान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्रसंघ के 1972 में महासचिव और 1973 में अध्यक्ष चुने गए थे। आरिफ 2 जनवरी को पटना में बिहार के नए राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे।
बीपीएससी ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया है जहां हंगामे के बाद ली गई परीक्षा रद्द कर दी गई थी। बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को हुई परीक्षा में लगभग 12 हजार कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था। परीक्षा केंद्र के बाहर कथित तौर पर पेपर लीक का आरोप लगाकर हंगामा किया गया। आरोप लगाया गया था कि पेपर की सील खुली हुई थी जिस पर प्रशासन ने सफाई में कहा था कि एक सेट में कम पेपर थे अलग-अलग रूप से पेपर मंगवाए गए थे जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में भ्रम पैदा हुआ। हंगामा में कुछ कैंडिडेट ओएमआर शीट लेकर बाहर आ गए और उसे फाड़ दिया। इसी केंद्र पर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एक परीक्षार्थी को थप्पड़ मार दिया था।
कंबल मांगे हमसे और नेतागिरी... प्रशांत किशोर का BPSC अभ्यर्थियों पर धौंस; पप्पू यादव ने वीडियो दिखाया
उसके बाद से ही पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी की परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दोबारा लेने की मांग के साथ बड़ी संख्या में कैंडिडेट धरना दे रहे हैं। बीपीएससी ने साफ कहा है कि पेपर लीक नहीं हुआ है। कैंडिडेट्स का कहना है कि बापू केंद्र पर फिर से परीक्षा के कारण नॉर्मलाइजेशन होगा जो गलत है। रविवार को छात्र-छात्राएं गांधी मैदान में जमा हुए थे और फिर सीएम आवास की तरफ मार्च करने के दौरान जेपी गोलंबर पर प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन और लाठियां चली। मार्च में शामिल रहे जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर लाठीचार्ज से पहले निकल गए थे। पुलिस ने प्रशांत किशोर समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।
पप्पू यादव गिड़गिड़ाते थे, गलती से चुनाव जीत गए; BPSC आंदोलन के बीच बरसे प्रशांत किशोर
सोमवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से राजभवन में इस मसले पर मुलाकात की। राज्यपाल ने भी बीपीएससी चेयरमैन से इस पर बात की है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करके परीक्षार्थियों की मांग को उठाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। लोजपा-आर के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि उन्होंने सीएम से अपील की थी जिसके बाद मुख्य सचिव से आंदोलनकारियों की बातचीत शुरू हो गई है। पासवान ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस वालों पर ऐक्शन लेने की भी मांग की है।