Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar government to confiscate liquor mafia property worth Rs 100

शराब माफिया की सौ करोड़ की संपत्ति पर बिहार सरकार की दबिश, इनकी प्रॉपर्टी होगी जब्त

सिर्फ मुजफ्फरपुर में तीस शराब माफिया को चिन्हित किया गया है जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई है। इनकी जब्ति की कार्रवाई शुरू हो गयी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताMon, 12 May 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
शराब माफिया की सौ करोड़ की संपत्ति पर बिहार सरकार की दबिश, इनकी प्रॉपर्टी होगी जब्त

अपराध से अर्जित संपत्तियों की जब्ती की कवायद बिहार पुलिस ने तेज कर दी हैं। सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले में सक्रिय 30 शराब माफियाओं की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। पुलिस का आकलन है कि सूचीबद्ध किए गए 30 शराब धंधेबाजों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाई है। सूची में चुन्नू ठाकुर के शराब सिंडिकेट से जुड़े कई शातिरों के नाम भी शामिल हैं। थानों की पुलिस सीओ और निबंधन कार्यालय से शराब माफियाओं की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है। इसमें शराब धंधेबाज के खुद के नाम के अलावा परिवार व निकट संबंधियों के नाम की संपत्ति का ब्योरा भी मांगा गया है।

चुन्नू ठाकुर के सिंडिकेट से जुड़े अमित कुमार पर मिठनपुरा समेत कई थाने में केस दर्ज है। मिठनपुरा थाने में तीन साल पूर्व गिरफ्तारी के समय उसके पास से पुलिस ने शराब सप्लाई के हिसाब से संबंधित तीन रजिस्टर जब्त किया था। इसमें करोड़ों रुपये की शराब उत्तर बिहार के अलग-अलग धंधेबाजों को भेजने का जिक्र था। इस रजिस्टर से पुलिस शराब धंधे का हिसाब लगा रही है। इसके अलावा शराब तस्करी के कई केस में नामजद आरोपित कुढ़नी इलाके के रवि सहनी उर्फ मास्टर की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भी तैयार हो रहा है।

ये भी पढ़ें:नीतीश ने औरतों के लिए की थी शराबबंदी, माफियाओं ने उनको ही शराब तस्कर बना लिया

पुलिस का मानना है कि रवि मास्टर ने शराब के धंधे से कई जिलों व राज्यों में बड़ी संपत्ति बनाई है। नगर पुलिस कुख्यात सूरज गुप्ता की शराब से अर्जित संपत्ति का सुराग लगा रही है। नगर थानेदार शरत कुमार ने निबंधन कार्यालय से सूरज और उसके परिवार से जुड़े लोगों के नाम की संपत्ति की जानकारी मांगी है। इसके अलावा सकरा के बबुआ डॉन, धन्ना सेठ, मीनापुर इलाके के सुबोध कुमार की संपत्ति जब्ती का भी प्रस्ताव तैयार हो रहा है।

ये भी पढ़ें:एथेनॉल लदे टैंकर पर शराबबंदी कानून के तहत FIR, बिहार सरकार पर लगा जुर्माना

हथियार तस्करी करने वालों पर भी नजर

पुलिस ने तुर्की ओपी के खरौना, बरुराज थाना के पानापुर गांव और सदर थाना के मझौलिया में हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया था। इसमें नामजद आरोपितों की संपत्ति के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा तुर्की में 1600 कारतूस और बैरिया बस स्टैंड से 500 कारतूस के साथ गिरफ्तार जिले के हथियार तस्करों की संपत्ति का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी क्यों उठाते हैं शराबबंदी पर सवाल? ललन सिंह ने बताया, बड़ा आरोप लगाया

जहरीली शराब के आरोपितों पर भी होगी कार्रवाई

जहरीली शराब कांड के आरोपितों की संपत्ति का भी पुलिस सुराग ढूंढ रही है। जहरीली शराब से कांटी, सरैया, कटरा, मनियारी, शहर के काजी मोहम्मदपुर में एक दर्जन से अधिक की मौत हो गई थी। इन कांडों के नामजद आरोपित शराब माफियाओं की संपत्ति भी जब्त करने की कवायद में पुलिस जुटी है। इसके लिए नामजद आरोपितों की संपत्ति का ब्योरा सीओ व निबंधन कार्यालय से मांगा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें