Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar get india sports award by ficci

बिहार के नाम एक और उपलब्धि, फिक्की ने दिया इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड

खेल के क्षेत्र में बिहार की निरंतर बढ़ती भागीदारी, उत्कृष्ट प्रयास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के बेहतर और सफल आयोजन के मद्देनजर बिहार को इस वर्ष इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 के लिए चुना गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Dec 2024 05:44 AM
share Share
Follow Us on

खेल के क्षेत्र में फिक्की द्वारा दिया जाने वाला देश का प्रतिष्ठित इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 इस वर्ष बिहार को मिला है। शनिवार शाम को दिल्ली स्थित फिक्की के कमीशन हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया। देश की प्रतिष्ठित संस्था फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) द्वारा इमर्जिंग स्टेट प्रमोटिंग स्पोर्ट्स श्रेणी के अंतर्गत दिया जाता है। यह पुरस्कार फिक्की टर्फ 2024 14वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन का हिस्सा है।

खेल के क्षेत्र में बिहार की निरंतर बढ़ती भागीदारी, उत्कृष्ट प्रयास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के बेहतर और सफल आयोजन के मद्देनजर बिहार को इस वर्ष इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 के लिए चुना गया है। निर्णायक मंडल के अध्यक्ष प्रो कबड्डी लीग के सह संस्थापक चारु शर्मा हैं। दिल्ली स्थित फिक्की के कमीशन हॉल में शनिवार को आयोजित समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया।

अन्य प्रतिष्ठित लोगों में प्रसिद्ध खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली,जीएमआर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष पी के एस सागर, मानव रचना समूह के उपाध्यक्ष डॉ.अमित भल्ला ,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महाप्रबंधक अमृत माथुर , एसएआई के कार्यकारी निदेशक मंजूश्री दयानंद, ड्रीम 11 के कॉर्पोरेट मामले समूह जनरल काउंसल के अध्यक्ष दीपक जैकब, खेल पत्रकार एंकर सोनाली चंदर चारु शर्मा, जूरी की अध्यक्ष - सह संस्थापक पीकेएल विजय लोकपल्ली, खेल पत्रकार पीकेएसवी सागर- अध्यक्ष, जीएमआर स्पोर्ट्स डॉ. अमित भल्ला - उपाध्यक्ष, मानव रचना समूह, अमृत माथुर - पूर्व महाप्रबंधक, भारतीय क्रिकेट टीम मंजूश्री दयानंद - कार्यकारी निदेशक, एसएआई, दीपक जैकब - अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामले समूह जनरल काउंसल आदि शामिल हैं ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें