Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar education department issued new order students have to read lessons loudly daily in school

बिहार में शिक्षा विभाग का नया फरमान, रोज छात्रों को 1 घंटे तक स्कूल में करना होगा यह काम

विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि सभी स्कूलों में बच्चे बेसिक गणित और गणित के प्रश्नों का हल करना प्रतिदिन एक घंटी में सीखेंगे। वहीं, प्रतिदिन दूसरी घंटी में एक घंटे हर बच्चे को पाठ्यपुस्तक बोलकर पढ़ना सिखाया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 11 Dec 2024 10:35 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी किया है। नए निर्देश के मुताबिक, राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चे प्रतिदिन एक घंटे बोलकर पाठ पढ़ने का अभ्यास करेंगे। इसी तरह से हर दिन बेसिक गणित एवं गणित के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना अनिवार्य रूप से सिखाया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि सभी स्कूलों में बच्चे बेसिक गणित और गणित के प्रश्नों का हल करना प्रतिदिन एक घंटी में सीखेंगे। वहीं, प्रतिदिन दूसरी घंटी में एक घंटे हर बच्चे को पाठ्यपुस्तक बोलकर पढ़ना सिखाया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि वर्ग शिक्षक इसके लिए जिम्मेदार होंगे, जो कक्षा के प्रत्येक बच्चे से पाठ पढ़वाएंगे और गणित का प्रश्न हल कराएंगे। पाठ पढ़ने और गणित बनाने की क्षमता का साप्ताहिक मूल्यांकन हर सोमवार को वर्ग शिक्षक करेंगे। पहली घंटी में पाठ पढ़ना और दूसरी घंटी में गणित की जांच होगी। वर्ग शिक्षक रविवार के लिए होमवर्क देंगे, ताकि वे सोमवार को जांच के लिए तैयारी कर सकें।

फिलहाल वर्ग शिक्षक तैयार करेंगे टेस्ट पेपर

विभाग ने कहा है कि राज्य के एक हजार स्कूलों के वर्ग तीन, पांच और आठ के 25 हजार छात्रों की परीक्षा ली गई, जिसमें पाया गया कि पाठ्य-पुस्तक को धारा प्रवाह पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में और अभ्यास की जरूरत है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के परामर्श से टेस्ट पेपर तैयार कराया जाएगा। टेस्ट पेपर उपलब्ध कराने की प्रतीक्षा नहीं की जाएगी। तब तक वर्ग शिक्षक अपने स्तर से टेस्ट पेपर तैयार करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र के शेष 100 दिनों में अभियान के तौर पर उक्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें