Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar deputy cm samrat chaudhary said bjp will win in delhi arvind kejriwal insulted Purvanchal people

दिल्ली में कमल खिलेगा, पटना में बोले डिप्टी CM सम्राट चौधरी- केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों को बेइज्जत किया

  • सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘इस बार दिल्ली में कमल खिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह पूर्वांचल के लोगों को बेइज्जत करने का काम किया और फर्जी कहा तो वहां के लोग बदला लेंगे। साथ ही साथ केजरीवाल ने वहां शराब पीने की पूरी व्यवस्था की है। उस पूरे को जनता नकारने का काम करेगी।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 29 Jan 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कमल खिलेगा, पटना में बोले डिप्टी CM सम्राट चौधरी- केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों को बेइज्जत किया

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को चुनाव होना है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। लेकिन दिल्ली में चुनाव से पहले इस सियासत गरम है। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी भी दिल्ली में पार्टी के लिए प्रचार करते हुए नजर आए थे। पटना में सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने भरोसा जताया है कि दिल्ली में इस बार कमल खिलेगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का भी आरोप लगाया है।

सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'इस बार दिल्ली में कमल खिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह पूर्वांचल के लोगों को बेइज्जत करने का काम किया और फर्जी कहा तो वहां के लोग बदला लेंगे। साथ ही साथ केजरीवाल ने वहां शराब पीने की पूरी व्यवस्था की है। उस पूरे को जनता नकारने का काम करेगी। इसलिए दिल्ली में इस बार सिर्फ और सिर्फ कमल खिलने वाला है।' आपको बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ आप की ओर से पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के प्राइमरी स्कूलों में 5 और मिडिल में नौ शिक्षकों का होना जरूरी, मानक तय
ये भी पढ़ें:जनता से बड़े CM हैं...,पुलिस अधिकारी का वीडियो दिखा तेजस्वी का नीतीश पर तंज

दिल्ली प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक सम्राट चौधरी 29, 30 और 31 जनवरी को कई चुनावी सभाओं को संबोधित करने के अलावा सम्पर्क अभियान का नेतृत्व करेंगे। मंगलवार को सम्राट चौधरी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने शराब के ठेके बांटने और घोटाला करने के साथ दिल्‍ली के लोगों को शराबी बनाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के एक दर्जन से अधिक विधायक, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मुख्यमंत्री सहित तीन मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं या जमानत पर हैं। पूरी पार्टी और सरकार घोटालों में डूबी है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि दिल्ली में बसे बिहार-यूपी के लाखों लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोरोना के समय बसहारा छोड़ दिया और बसों में भर कर राज्य से बाहर कर दिया था। लोग यह अपमान नहीं भूले हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की गंदगी, कुव्यवस्था और झूठे वादों से परेशान जनता बेहतर बदलाव चाहती है। तीन बार में जारी भाजपा का संकल्प पत्र दिल्ली के कायाकल्प का रोडमैप है। इसमें पार्टी ने मजदूरों-कामगारों, युवाओं -महिलाओं सहित सभी वर्गों का जीवन बेहतर बनाने का संकल्प प्रकट किया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, इस विभाग में 1000 से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति
ये भी पढ़ें:अरुणाचल प्रदेश की शराब और नागालैंड का नंबर प्लेट, तेल के टैंकर में तस्करी का खेल
अगला लेखऐप पर पढ़ें