जमुई में पीएम मोदी के सामने फिर बोले नीतीश- अब कभी गलती नहीं करेंगे, इधर-उधर नहीं जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम हमेशा के लिए इनके साथ रहेंगे। बीच में गलती हुई थी। हमारे कुछ लोगों ने गलती कर दी। तो इधर-उधर चले गए थे। मगर बीजेपी के साथ वे 1995 से हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह एनडीए को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम हमेशा के लिए इनके साथ रहेंगे। बीच में गलती हुई थी। हमारे कुछ लोगों ने गलती कर दी। तो इधर-उधर चले गए थे। मगर बीजेपी के साथ वे 1995 से हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने से वे साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि वह अब कहीं नहीं जाएंगे और एकजुट रहेंगे। नीतीश कुमार जमुई के खैरा प्रखंड के बल्लोलपुर गांव में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में बोल रहे थे। समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम ने जमुई की धरती से देश भर के आदिवासी समाज को 6440 करोड़ के परियोजनाओं का उपहार दिया। समारोह का आयोजन धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती के मौके पर किया गया। नीतीश कुमार ने पीएम को बार बार धन्यवाद दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा किआजादी की लड़ाई में बंगाल बिहार उड़ीसा एक साथ लड़ा। उड़ीसा से बटवारा के बाद बिहार और झारखंड के लोगों ने मिलकर लड़ाई लड़ी। इस लड़ाई में झारखंड के अन्य महापुरुषों के साथ बिरसा भगवान का अमूल्य योगदान रहा। देश की आजादी और आदिवासी समाज के उत्थान में भगवान बिरसा मुंडा की कृति को भुलाया नहीं जा सकता। मात्र 25 साल की उम्र में उन्हें जेल में डाल दिया गया। इन्हीं बातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं बनाई गईं। इन्होंने जनजाति विकास के लिए 6 हजार करोड़ से ज्यादा का उपहार दिया है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में 2007 में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाई और राजकीय समारोह के रूप में हर साल जन्म जयंती मनाई जाती है। जब 2005 में बिहार में एनडीए की सरकार बनी। उसी समय से जनजातियों के विकास के लिए बहुत काम किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सहयोग रहा।
पीएम मोदी की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि हम लोग सब दिन के लिए साथ रहेंगे। बीच में हमसे गलती हो गई। कुछ लोगों के कारण हम गलती कर दिए। अब हम हमेशा साथ रहेंगे। हम लोग शुरू से साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 1995 से हम लोग साथ हैं और बहुत काम किया। अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे। मोदी जी पूरे देश का काम कर रहे हैं और बिहार के लिए भी काफी कुछ किया है और आगे भी करेंगे। हम लोगों के साथ हैं और सब लोग सब दिन के लिए एक जुट रहेंगे।
यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार ने दो बार गलती करने और अब हमेशा के लिए एनडीए में रहने की बात कही हो। पिछले कुछ महीनों में नीतीश कुमार के भाषणों पर गौर करें तो वे बार-बार ऐसा कहते हुए देखे जा रहे हैं। नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ऐसा कहा था। पिछले सप्ताह भी सीएम ने अब बीजेपी के साथ रहने की बात कही। वे बार बार पीएम का पैर छूने की कोशिश करते हुए भी देखे जाते हैं। इस वजह से विपक्षी दल उन पर कटाक्ष भी करते हैं।