तरारी में मोदी कैबिनेट की जीत हुई, गरीब-किसान की पराजय; हार पर बोले माले प्रत्याशी राजू यादव
तरारी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत से 10 हजार से ज्यादा वोटों से हार के बाद भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव ने कहा कि ये जीत मोदी कैबिनेट की है, और हार गरीब, किसान और मजदूरों की है। मुझे हराने के लिए पूरी मोदी कैबिनेट मैदान में उतर आई।
बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ से एनडीए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं तरारी में भी बीजेपी के विशाल प्रशांत की जीत हुई है। भाजपा के विशाल प्रशांत ने 78,755 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा माले के राजू यादव को 10,612 वोटों से हराया है। राजू यादव को 68143 वोट मिले। इस हार के बाद महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी राजू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने अपनी अपनी हार को किसानों, गरीबों, मजदूरों की हार बताया है, और मोदी कैबिनेट की जीत बताई है।
भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव ने कहा कि तरारी में चुनाव प्रचार में पूरे बाहुबल के साथ मोदी कैबिनेट उतर गई थी। दोनों डिप्टी सीएम, 10-10 केंद्रीय मंत्री और पूरी मोदी कैबिनेट उतरी थी, हमको और माले को हराने के लिए। इसके बावजूद हम लोगों को कड़ी टक्कर दी है। आने वाले समय में तरारी के मुद्दों को लेकर सड़क पर लड़ने का काम करेंगे, और आगामी चुनाव में फिर जीत हासिल करेंगे। उन्होने कहा कि तरारी में मोदी कैबिनेट की जीत हुई है, और हम लोगों की हार हुई है। गरीबों, मजदूरों और किसानों की हार हुई है। उपचुनाव सरकार का चुनाव होता है, सारी मशीनरी उनके लिए काम करती है। हम लोग फिर जनता के बीच जाएंगे। क्या कमी रह गई, उनसे बात करेंगे, और अब हार की समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें तरारी सीट पर अहम मुकाबला एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत और महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के राजू यादव के बीच था। जिसमें विशाल प्रशांत जीत हासिल करने में सफल रहे। वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी किरण सिंह 5622 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। बीएसपी के सिकंदर कुमार महज 1988 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे।